100 साल बाद कैसी दिखेंगी भारतीय एक्ट्रेस? AI ने बनाई तस्वीरें 

By: Aajtak.in

फ्यूचर को लेकर लोग कई तरह से अंदाजा लगाते हैं. कुछ इसके लिए ज्योतिष का सहारा लेते हैं, तो कुछ लोग पुराने अनुभव के आधार पर भविष्य की कहानी बनाते हैं.

मगर भविष्य क्या होगा और कैसा होगा? इस बारे में निश्चित रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

ऐसे में हमने AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट्स से फ्यूचर को लेकर कुछ सवाल किए हैं, जिसके जवाब में AI ने कुछ तस्वीरें बनाई हैं.

हमने सवाल किया कि 100 साल बाद बॉलीवुड एक्स्ट्रेस यानी हीरोइन कैसी दिखेंगी.

AI बॉट ने इसके जवाब में कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें बनाई हैं. वैसे जरूरी नहीं कि फ्यूचर में कोई एक्स्ट्रेस ऐसी ही हो.

इन तस्वीरों को हमें सिर्फ मनोरंजन के लिहाज से देखना होगा. कई बार AI बॉट्स की बनाई तस्वीरें हास्यास्पद भी होती हैं.

मगर ऐसा हमारे दिए कमांड की वजह से होता है. चूंकि हम जो कमांड देते हैं, AI उस पर बेस्ड तस्वीरें ही बनाता है.

ऐसे में कई बार हमारे कमांड्स AI को उस तरह से समझ नहीं आ पाते हैं, जैसा रिजल्ट हम चाहते हैं.

हमें ये भी समझना होगा कि ये अभी शुरुआत है. आने वाले दिनों में AI बॉट्स और बेहतर होंगे, जिससे इनके रिजल्ट इम्प्रूव होंगे.