100 साल बाद कैसे दिखेंगे बॉलीवुड के 'हीरो'? AI ने बनाई गजब की तस्वीरें

By: Aajtak.in

बॉलीवुड हमेशा चर्चा का केंद्र रहा है. चाहे किसी एक्टर की कोई फिल्म हिट हो जाए या फिर कोई फिल्म फ्लॉप हो जाए. बॉलीवुड चर्चाओं में बना रहता है.

पिछले कुछ वक्त में लोगों के बीच साउथ सिनेमा का क्रेज बढ़ा है. इसकी वजह से बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा है.

कई बड़े एक्टर्स की फिल्में लोगों ने पसंद नहीं की हैं. यहां तक की बड़ी बजट वाली फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं.

ऐसे में कई बार ये सवाल मन में आता है कि बॉलीवुड का फ्यूचर क्या होगा? खैर इसका जवाब तो हमारे पास नहीं है.

मगर हमने AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले बॉट्स से सवाल किया कि बॉलीवुड के फ्यूचर हीरो और एक्टर कैसे होंगे.

इसके जवाब में AI ने कुछ बेहद दिलचस्प तस्वीरें बनाई हैं. फ्यूचर में कोई एक्टर ऐसा ही दिखेगा इस पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता.

AI की बनाई तस्वीरें हर बार सही या सटीक हों, ये जरूरी नहीं. हां आप इन्हें मनोरंजन की नजर से ही देखें, तो बेहतर होगा.

दरअसल, AI बॉट्स दिए गए कमांड्स पर तस्वीरें क्रिएट करते हैं. ऐसे में कई बार यूजर्स की भावनाओं के मुताबिक तस्वीर नहीं बन पाती है.

इसके लिए हमें अपने कमांड्स को बेहतर तरीके से लिखना होता है, जिससे AI बॉट्स आसानी से कंटेंट को क्रिएट कर सकें.