24 February, 2023 By: Aajtak

साल 2300 में कैसी होंगी बाइक्स? AI ने बनाई मजेदार तस्वीरें 

कैसा होगा फ्यूचर? 

क्या आप जानना चाहते हैं फ्यूचर में बाइक्स, घर, फोन और लोग कैसे दिखेंगे? वैसे तो इसे जानने का सही तरीका उस वक्त तक इंतजार करना है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बॉट्स दिखाएंगे फ्यूचर! 

मगर कई ऐप्स और बॉट्स ऐसे भी हैं, जो आपको आज के आज फ्यूचर की तस्वीर दिखा देते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कितना सच, कितना झूठ? 

ये तस्वीर कितनी सही होगी, इसका पता तो भविष्य के वर्तमान होने पर ही चलेगा. मगर आप इस पूरे प्रॉसेस को एन्जॉय जरूर करेंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या है Midjourney? 

हम बात कर रहे हैं Midjourney बॉट की है, जो किसी तस्वीर को आपके कमांड के हिसाब से बना या मॉडिफाई कर सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कैसे कर पाएंगे यूज? 

इस बॉट को यूज करने के लिए आपको Discord पर अकाउंट बनाना होगा और फिर किसी Newbies ग्रुप में ऐड होना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फ्यूचर में बाइक कैसी होंगी? 

हमने इस बॉट से पूछा की भविष्य में बाइक्स कैसी होंगी? इसके जवाब में बॉट ने कुछ तस्वीरें हमने बनाकर दी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कार्टून जैसी बनाई तस्वीर

ये तस्वीरें आपको किसी एनिमिटेड मूवी का हिस्सा लग सकती है, लेकिन कौन जानता है फ्यूचर बाइक्स ऐसी ही हों. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसा लगता है जैसे कॉन्सेप्ट स्क्रैच

जिनमें हॉलो टायर्स होंगे. वैसे तस्वीर में इंजन ने नाम पर कुछ देखने को नहीं मिलता है. ये तस्वीरें किसी प्राइमरी कॉन्सेप्ट जैसी ही हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram