क्या आप जानना चाहते हैं फ्यूचर में बाइक्स, घर, फोन और लोग कैसे दिखेंगे? वैसे तो इसे जानने का सही तरीका उस वक्त तक इंतजार करना है.
मगर कई ऐप्स और बॉट्स ऐसे भी हैं, जो आपको आज के आज फ्यूचर की तस्वीर दिखा देते हैं.
ये तस्वीर कितनी सही होगी, इसका पता तो भविष्य के वर्तमान होने पर ही चलेगा. मगर आप इस पूरे प्रॉसेस को एन्जॉय जरूर करेंगे.
हम बात कर रहे हैं Midjourney बॉट की है, जो किसी तस्वीर को आपके कमांड के हिसाब से बना या मॉडिफाई कर सकता है.
इस बॉट को यूज करने के लिए आपको Discord पर अकाउंट बनाना होगा और फिर किसी Newbies ग्रुप में ऐड होना होगा.
हमने इस बॉट से पूछा की भविष्य में बाइक्स कैसी होंगी? इसके जवाब में बॉट ने कुछ तस्वीरें हमने बनाकर दी.
ये तस्वीरें आपको किसी एनिमिटेड मूवी का हिस्सा लग सकती है, लेकिन कौन जानता है फ्यूचर बाइक्स ऐसी ही हों.
जिनमें हॉलो टायर्स होंगे. वैसे तस्वीर में इंजन ने नाम पर कुछ देखने को नहीं मिलता है. ये तस्वीरें किसी प्राइमरी कॉन्सेप्ट जैसी ही हैं.