100 साल बाद कैसा दिखेगा बिहार? AI ने बनाई कमाल की तस्वीरें

By: Aajtak.in

बिहार भारत का एक महत्वपूर्ण और बड़ा राज्य है, लेकिन भविष्य में इसका क्या होगा? बहुत से लोग ऐसे सवाल करते हैं.

वैसे तो भविष्य के बारे में आज बता पाना मुश्किल है, लेकिन फिर भी लोग तरह-तरह के कयास लगाते हैं.

राजनीतिक भविष्य के बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता. मगर AI ने इसके फ्यूचर के शहरों की कुछ तस्वीरें बनाई हैं.

भविष्य में बिहार के शहर ऐसे ही होंगे. इसकी कोई गारंटी तो नहीं है, लेकिन AI की बनाई तस्वीरें बहुत सुंदर हैं.

आप इन फोटोज को मनोरंजन के लिहाज से देख सकते हैं. इसमें फ्यूचरेस्टिक डिजाइन वाली बिल्डिंग्स दिखाई गई हैं.

AI बॉट्स इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं. खासकर ChatGPT के आने के बाद लोग नए-नए बॉट्स ट्राई कर रहे हैं.

ऐसे ही एक बॉट Midjourney से हमने भविष्य के बिहार की तस्वीर बनाने के लिए कहा था.

इसके जवाब में AI बॉट ने इन तस्वीरों को बनाया है. ये उसके काम का एक छोटा नमूना हैं.

इन AI टूल्स की मदद आप कई तरह की तस्वीरें बनवा सकते हैं. इन तस्वीरों को AI खुद क्रिएट करता है.