200 साल बाद कैसा दिखेगा बिहार? AI ने बनाई हाईटेक तस्वीरें

200 साल बाद कैसा दिखेगा बिहार? AI ने बनाई हाईटेक तस्वीरें

By: Aajtak.in

तस्वीर बनाने वाले AI बॉट्स इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं. इन बॉट्स की मदद से यूजर्स कई ऐसी तस्वीरें बना रहे हैं, जिनकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है.

चर्चा में हैं AI बॉट्स 

इन तस्वीरों को ये बॉट्स इतने बेहतर ढंग के क्रिएट कर रहे हैं कि इनके नकली या असली होने का पता आसानी से नहीं लगा सकते हैं.

क्रिएट हो रही गजब की फोटोज

यही वजह है कि कई लोग इन बॉट्स का विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इन बॉट्स की वजह से गलत जानकारी और अफवाह सोशल मीडिया पर आसानी से फैल सकती है.

कई लोग कर रहे विरोध

ऐसे ही एक बॉट से हमने भविष्य की कुछ तस्वीरें बनाने के लिए कहा. इस बार हमने बॉट से भविष्य के बिहार की तस्वीर बनाने के लिए कहा.

फ्यूचर का बिहार

बॉट ने इसके जवाब में कई तस्वीरें बनाई हैं. वैसे भविष्य में बिहार ऐसा दिखेगा या नहीं इसका तो नहीं पता, लेकिन इन तस्वीरों में आपको कमाल की कलाकारी जरूर दिखेगी.

गजब की हैं फोटोज

इन तस्वीरों को क्रिएट करने के लिए AI बॉट्स को एक कमांड देना होता है. इस कमांड में आपको उन सभी डिटेल्स को लिखना होता है, जो आप तस्वीर में चाहते हैं.

कैसे बनती हैं तस्वीरें? 

यानी आसान भाषा में कहें, तो ये बॉट्स भविष्यवाणी नहीं करते हैं. बल्कि यूजर्स की डिमांड के आधार पर किसी तस्वीर को क्रिएट करते हैं.

भविष्यवाणी नहीं है

कुछ तस्वीरें अजीबो-गरीब और हास्यास्पद होती हैं. इसकी वजह हमारा दिया कमांड होता है, जो AI को कन्फ्यूज कर देता है. हम अपनी बात जितने बेहतर ढंग से कहेंगे, बॉट उतनी बेहतर तस्वीर बनाएगा.

क्यों बन जाती हैं अजीब फोटोज?

तस्वीर बनाने वाले बॉट्स में Midjourney काफी ज्यादा पॉपुलर है. हालांकि, इसे यूज करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.

Midjourney काफी पॉपुलर है