By: Aajtak.in
भविष्य में हम, आप और हमारे आसपास के लोग कैसे दिखेंगे? अगर अगले 10 साल का अंदाजा लगाना हो शायद आप ऐसा कर सकते हैं.
मगर यही अंदाजा अगर 100 साल बाद का लगाना हो, तो आप उसकी कल्पना नहीं कर पाएंगे. आपका ये काम AI जरूर कर सकता है.
हां, AI की कल्पना कितनी सही होती है, ये देखने के लिए आज के दौर का शायद ही कोई शख्स जिंदा रहे.
हमने AI बॉट से भविष्य को लेकर कई सवाल किए. उनमें से एक था 'साल 2123 में बिहार से लोग कैसे दिखेंगे?'
इसके जवाब में AI ने कई तस्वीरें बनाई हैं. इन तस्वीरों में नई जनरेशन के साथ कुछ बुजुर्ग लोग भी दिख रहे हैं.
वैसे तो ज्यादातर फोटोज में लोगों का पहनावा और लुक पुराने जमाने का लग रहा है, लेकिन ऐसा होता रहा है.
हमने कई बार देखा है कि लोग किसी फैशन को सालों बाद वापस फॉलो करने लगते हैं.
संभव है कि 100 साल बाद भी हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिले. जब लोग पुराने जमाने के फैशन फॉलो करने लगें.
AI की मदद से बनाई गई ये तस्वीरें कितनी सही होंगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में आप इन्हें सिर्फ एंटरटेनमेंट का एक हिस्सा ही समझें.