स्कैमर्स ने लूट ली थी जमा-पूंजी, ऐसे वापस मिले 1.4 करोड़ रुपये 

17 Aug 2024

स्कैमर्स के जाल में फंसकर बहुत से लोग अपनी जमा-पूंजी गंवा देते हैं. हालांकि, कुछ लोग सही समय पर सही फैसला लेते हैं और अपने पैसों को बचा लेते हैं.

लुट जाती है जमा-पूंजी 

बहुत से लोगों को ये समझने और जानने में ही काफी वक्त लगा जाता है कि वे स्कैम का शिकार हुए हैं. इसके बाद वे पुलिस के पास जाने में भी देर करते हैं. 

पुलिस तक जाने में हो जाती है देर

नया मामला बेंगलुरु का है, जहां एक IT कपल स्कैम का शिकार हुआ. सही वक्त पर पुलिस में शिकायत की वजह से उन्हें अपने पैसे वापस मिल गए हैं. 

वापस मिले उनके पैसे 

दरअसल, कपल के पास निवेश का एक मैसेज आया था, जिसमें ज्यादा रिटर्न का लालच दिया गया था. स्कैमर्स ने एक फेक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया था. 

ज्यादा रिटर्न का दिया था लालच

इस प्लेटफॉर्म पर कपल निवेश कर सकता था और अपनी ग्रोथ को भी रियल टाइम चेक कर सकता था. कपल ने इसमें फंस कर 1.54 करोड़ रुपये निवेश कर दिए. 

1.54 करोड़ रुपये किए निवेश 

हालांकि, जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की, तो वेबसाइट काम नहीं कर रही थी. ना ही उन्हें कस्टमर सपोर्ट से कोई जवाब मिल रहा था. 

पैसे नहीं हुए विड्रॉल 

जैसे ही उन्हें अपने साथ हुए स्कैम का अंदाजा हुआ, उन्होंने तुरंत ही ईस्ट डिविजन साइबर क्राइम पुलिस बेंगलुरु में इसकी शिकायत की. 

पुलिस को दी जानकारी 

पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और पाया कि स्कैमर्स ने इसके लिए दूसरे लोगों के बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने इसमें 50 अकाउंट्स को फ्रीज किया. 

50 अकाउंट्स को किया फ्रीज 

पुलिस ने इस मामले में 1.54 करोड़ में से 1.4 करोड़ रुपये को रिकवर कर लिया. पुलिस ने पाया कि स्कैमर्स एक के बाद एक दूसरे अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर कर रहे थे. 

1.4 करोड़ रुपये मिले वापस 

पुलिस ने मनी ट्रेल मिलने के बाद उन सभी अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया है. संभव है कि स्कैमर्स ने इन अकाउंट्स को लोगों से किराए पर लिया होगा.

स्कैमर्स किराए पर लेते हैं अकाउंट