साइबर क्राइम और हैकिंग से बचाएगा ये एक ऐप, फोन में जरूर रखें

28 Aug 2024

डिजिटल वर्ल्ड में आप कभी भी हैंकिंग का शिकार हो सकते हैं. हैकर्स आपको फंसाने के लिए तमाम तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. 

हैकर्स के जाल में फंस सकते हैं 

इनसे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अपनी सुरक्षा के लिए आप ऑथेंटिकेटर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ऑथेंटिकेटर ऐप कर सकते हैं यूज

Google और Microsoft के ऑथेंटिकेटर ऐप्स काफी पॉपुलर हैं, जिनका इस्तेमाल लोग अपने फोन और अकाउंट की सुरक्षा के लिए करते हैं. 

पॉपुलर है ये ऐप्स 

दरअसल, इसका इस्तेमाल टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन में होता है. ये ऐप्स टाइम बेस्ड OTP जनरेट करते हैं, जिसे आपको अपने पासवर्ड के साथ एंटर करना होता है. 

2FA कोड जनरेट करता है 

यानी आपको अपनी ID, पासवर्ड के साथ ही TOTP भी देना होगा, जो आपके ऑथेंटिकेटर ऐप पर आया होगा. ये आपको सिक्योरिटी की एक्स्ट्रा लेयर प्रदान करता है. 

आपके फोन पर आएगा OTP

अगर किसी के साथ आपका पासवर्ड लग भी जाता है, तो वो बिना लेटेस्ट कोड के आपके अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पाएगा. 

अकाउंट को बनाएगा सुरक्षित 

ऑथेंटिकेटर ऐप द्वारा जनरेट किया गया OTP 30 सेकेंड में एक्सपायर हो जाता है. इससे किसी और के हाथ इसका लगना मुश्किल हो जाता है. 

30 सेकेंड में होता है एक्सपायर 

इसके अलावा ऑथेंटिकेटर ऐप को इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है. इस वजह से इन्हें हैक करना पाना मुश्किल होता है.

नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत 

ये कोड्स उसी डिवाइस स्पेसिफिक होते हैं, जिन पर ऑथेंटिकेटर ऐप होता है. इसकी वजह से हैकर्स इस कोड को एक्सेस नहीं कर पाते हैं.

आपके फोन पर ही आएगा कोड