By: Aajtak.in
ऐपल की इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी कुछ डिटेल्स अक्सर आती रहती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है, जो अगले दो साल में लॉन्च हो सकती है.
लोग ये भी जानना चाहते हैं कि ये इलेक्ट्रिक कार कैसी होगी. इसके कई रेंडर भी आ चुके हैं, लेकिन क्या हो अगर आर्टिफिशियल इटेलिजेंस बेस्ड बॉट्स को ऐपल कार की तस्वीर बनानी हो?
कई लोगों ने Midjourney AI बॉट से ऐपल कार और टीम कूक की तस्वीर बनाने के लिए कहा. बॉट ने दोनों की एक साथ कुछ तस्वीरें बनाई हैं.
हालांकि, जब बॉट से सिर्फ ऐपल कार की तस्वीर बनाने के लिए कहा गया, तो वो कन्फ्यूज हो गया. बॉट ने ऐपल (सेब) के साथ एक कार की फोटो बना दी, तो कभी सेब को कार बना दिया.
खैर AI बॉट की बनाई ये तस्वीरें पूरी तरह से काल्पनिक हैं. भविष्य में ऐपल कोई कार लॉन्च करेगा या नहीं इसकी भी आधिकारिक जानकारी नहीं हैं.
साल 2022 में इलेक्ट्रिक वीकल्स का ट्रेंड खूब चला, उस वक्त ऐसी खबरें आईं कि ऐपल भी अपनी इलेट्रिक कार पर काम कर रहा है. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
बॉट ने ऐपल कार के साथ टिम कूक की ऐपल हेडक्वार्टर में फोटोज बनाई हैं. इन फोटोज को AI बॉट ने क्रिएट किया है. बॉट्स अपनी इटेलिजेंस की मदद से ऐसा करते हैं.
इसके लिए आपको इन्हें कमांड देना होता है और कई बार ये कन्फ्यूज भी हो जाते हैं. इसकी वजह से अजीबो गरीब फोटोज बना देते हैं. AI बॉट्स की बनाई ये तस्वीर पूरी तरह से मशीनी एल्गोरिद्म पर क्रिएट की जाती हैं.
ऐसे में अगर कोई फोटो गड़बड़ हो रही है, तो उसकी वजह हमारे दिए कमांड हो सकते हैं. हम जितना बेहतर कमांड देंगे, तस्वीर उतनी ही बेहतर बनेगी.