कैसे स्मार्टफोन या Pager बन जाते हैं बम? रिमोटली होता है ब्लास्ट

18 Sep 2024

Credit: AI Image

लेबनान और सीरिया के कुछ इलाकों में मंगलवार को कई पेजर ब्लास्ट हुए हैं. पेजर एक पुरानी टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल कम्युनिकेशन के लिए होता है. 

लगातार हुए ब्लास्ट 

Credit: AI Image

90 के दशक में ये टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा पॉपुलर थी, लेकिन जल्द ही मोबाइल फोन और फिर फीचर फोन्स ने इन्हें रिप्लेस कर दिया है. 

पॉपुलर थी ये टेक्नोलॉजी 

Credit: AI Image

हालांकि, ये टेक्नोलॉजी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और कई जगहों पर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. मंगलवार को लेबनान और सीरिया के कई इलाकों में ब्लास्ट हुए हैं. 

कई जगहों पर होती है यूज 

Credit: AI Image

इन ब्लास्ट के लिए हिजबुल्लाह ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. खैर सवाल ये है कि कोई स्मार्टफोन या फिर एक पेजर बम कैसे बन जाता है. 

कैसे होते हैं ये ब्लास्ट्स? 

Credit: AI Image

वर्तमान समय में एक्सप्लोसिव्स के छोटे रूप को एक डिवाइस में आसानी से फिट किया जा सकता है. इसके लिए C4 जैसे एक्सप्लोसिव यूज किए जाते हैं. 

छोटे एक्सप्लोसिव होते हैं यूज 

Credit: AI Image

ज्यादातर मामलों में इन विस्फोटकों को स्मार्टफोन या पेजर की बैटरी में फिट किया जाता है. इसके बाद वायरलेस सिग्नल का इस्तेमाल किया जाता है. 

बैटरी में किया जाता है फिट 

Credit: AI Image

ये सिग्नल ब्लूटूथ या मोबाइल नेटवर्क किसी भी तरह से भेजे जा सकते हैं, जिससे बैटरी का तापमान बढ़ेगा और एक्सप्लोसिव रिएक्ट करेगा. 

सिग्नल भेजने पर होते हैं एक्टिव

Credit: AI Image

इतना ही नहीं इसके लिए एक टाइमर भी सेट किया जा सकता है, जिससे एक निश्चित वक्त पर ही स्मार्टफोन या पेजर में ब्लास्ट होगा. 

टाइमर भी कर सकते हैं सेट 

Credit: AI Image

एक्सप्लोसिव को ट्रिगर करने के लिए मोशन, लोकेशन या प्रॉक्सिमिटी सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन एक्सप्लोसिव्स को किसी खास बटन पर भी सेट किया जा सकता है.

बटन दबाने पर होता है ब्लास्ट 

Credit: AI Image

इन एक्सप्लोसिव को फोन या पेजर जैसे डिवाइस में रखने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें गैर-जरूरी पार्ट को एक्सप्लोसिव से रिप्लेस कर देते हैं. 

पार्ट्स को कर सकते हैं रिप्लेस 

Credit: AI Image

इसके अलावा एक्सप्लोसिव को कुछ इस तरह से प्लांट किया जाता है कि ये डिवाइस के काम करने के तरीकों को प्रभावित ना करें.

डिवाइस पर नहीं होता है असर 

Credit: AI Image