एलियन की होली! जब AI से पूछा सवाल, तो सामने आई रंग-बिरंगी मजेदार तस्वीरें

By: Aajtak.in

इंसानों को होली खेलते तो आपने बहुत बार देखा होगा, लेकिन क्या एलियन भी होली खेलते हैं? और इन्हें किसी ने ऐसा करते देखा है?

वैसे एलियन होते हैं या नहीं? दुनियाभर के वैज्ञानिक अभी तक इसकी खोज में ही लगे हैं, लेकिन हमने ये सवाल AI से किया है.

हमने AI बॉट से सवाल किया कि अगर एलियन होली खेलते तो कैसे खेलते?

वैसे इसका को सटीक जवाब तो नहीं है, लेकिन AI बॉट ने कुछ रंग-बिरंगी तस्वीरें जरूर बनाई हैं.

इन तस्वीरों में आप एलियन को होली खेलते देख सकते हैं. कुछ बेहद खतरनाक हैं, तो कुछ कार्टून कैरेक्टर लग रहे हैं.

AI ने इन तस्वीरों को इंटरनेट पर मौजूद डेटा और अपनी समझ के आधार पर बनाया है.

ये तस्वीरें सच्चाई से बहुत ज्यादा अलग हो सकती हैं, क्योंकि एलियन कैसे होते हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

Sci-Fi फिल्मों में कभी इन्हें बड़े सिर वाले इंसानों जैसा, तो कभी बड़े कीड़े और कभी पैरासइट्स जैसा दिखाया जाता है.

AI चैटबॉट ने भी इन तस्वीरों को इंटरनेट पर मौजूद डेटा की मदद से क्रिएट किया है.