फेल होने पर जब टूट जाएगा AI का दिल!

चिंता और डिप्रेशन से ऐसा होगा हाल... Photos

16 June 2023

Aajtak.in

इस साल की शुरुआत से ही तस्वीर बनाने वाले AI बॉट्स चर्चा में हैं. ये बॉट्स कई तरह ही तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं. मसलन आप इन पर अपनी कल्पनाओं को नया रूप दे सकते हैं. 

चर्चा में AI Bots

मगर क्या हो अगर किसी दिन AI को अपने ही ऊपर कोई तस्वीर बनानी पड़े. ये मामला कुछ ऐसा है जैसे किसी डॉक्टर को खुद का ही ऑपरेशन करना पड़े. 

AI को बनानी पड़े खुद की तस्वीर

Midjourney ने ऐसी ही कुछ फोटोज क्रिएट की हैं. इन फोटोज को यूजर्स ने एक फेल, डिप्रेस्ड और परेशान AI के हाल पर क्रिएट कराया है. 

फेस और परेशान AI

यानी फेल होने से परेशान एक AI कैसा दिखेगा. इस सवाल के जवाब में Midjourney ने इन दिलचस्प तस्वीरों को क्रिएट किया है, जो अपने आप में बहुत कुछ कहती हैं. 

दिलचस्प हैं तस्वीरें

Midjourney तस्वीर बनाने वाले बॉट्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर है. वैसे तो आपको कई इमेज जनरेटिव AI बेस्ड बॉट्स मिल जाएंगे, लेकिन Midjourney का काम बहुत अच्छा है. 

Midjourney है पॉपुलर

इसे यूज करने के लिए आपको Discord पर एक अकाउंट क्रिएट करना होगा. अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको Midjourney बॉट को जॉइन करना होगा. 

कैसे कर सकते हैं यूज? 

शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म से आप फ्री में तमाम फोटोज को क्रिएट करा सकते थे. मगर बढ़ती पॉपुलैरिटी के बाद बॉट पर यूजर्स की संख्या बढ़ी और कंपनी ने अपना पेड वर्जन लॉन्च कर दिया.

सब्सक्रिप्शन किया लॉन्च

आधिकारिक रूप से बॉट ने फ्री में इमेज क्रिएट करने को बंद नहीं किया है, लेकिन जब भी आप कुछ क्रिएट कराना चाहेंगे. आपको एक्सेसिव डिमांड का मैसेज मिलेगा. 

फ्री में नहीं बनेंगी फोटोज 

कंपनी तीन तरह के प्लान्स ऑफर करती है, जिसकी शुरुआत 10 डॉलर से होती है. इसके अलावा यूजर्स को 20 डॉलर और 30 डॉलर का ऑप्शन मिलता है. पेड यूजर्स तो फास्ट सर्विस मिलती है.

कितने का है सब्सक्रिप्शन?