AI की मदद से होगी बंपर कमाई, जान लीजिए ये आसान तरीके 

09 Feb 2024

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के बारे में आपने बहुत सुना होगा. बहुत से लोगों को AI की वजह से अपनी नौकरी जाने का डर भी सता रहा है.

AI की वजह से सता रहा है डर 

मगर AI आपकी नौकरी के लिए खतरा नहीं बल्कि इसकी मदद से आप आसानी से कमाई कर सकते हैं. ये कई तरीकों से आपकी आमदनी बढ़ाने में मदद कर सकता है. 

कमाई कर सकते हैं

AI के कंटेंट जनरेट करने की पावर किसी से छुपी नहीं है. आपकी वेबसाइट, ब्लॉग या फिर सेल के लिए चुटकियों में कंटेंट तैयार कर सकता है. यहां तक की आप बुक भी इसकी मदद से लिख सकते हैं. 

कंटेंट राइटिंग से होगी कमाई 

मिडजर्नी जैसे टूल्स का इस्तेमाल फोटोज क्रिएट करने के लिए किया जाता है. आप इन टूल्स का इस्तेमाल NFTs और मीम क्रिएट करने में कर सकते हैं.

तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं आप

YouTube Video से बहुत से लोग कमाई करते हैं. आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं. ChatGPT आपके लिए स्क्रिप्ट लिख सकता है, वहीं दूसरे AI टूल्स आपके लिए उस स्क्रिप्ट को पढ़ सकते हैं. 

बना सकते हैं Video 

आप Synthesia जैसे टूल्स का इस्तेमाल करके अपने लिए Video जनरेट कर सकते हैं और YouTube पर बंपर कमाई कर सकते हैं. 

ये टूल करेंगे मदद

इसके अलावा आप AI की मदद से एक वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं. कई ऐसे टूल्स हैं, जहां आपको वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग नहीं करनी पड़ती है. 

बना सकते हैं वेबसाइट

इन वेबसाइट्स के लिए कंटेंट आप ChatGPT जैसे AI टूल के जरिए जनरेट कर सकते हैं. इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से किसी के लिए वेबसाइट बना सकते हैं. 

ChatGPT कर सकते हैं यूज 

इसके अलावा अगर आपको AI टूल यूज करना आता है, तो आप ऑनलाइन कोर्स के जरिए कमाई कर सकते हैं. कई लोग इस तरह से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.

बेच सकते हैं कोर्स