23 July 2025
Credit: Unsplash
पासवर्ड बनाते हुए हम कई बार आलस दिखाते हैं और आसान पासवर्ड क्रिएट करते हैं, लेकिन ये आसान पासवर्ड कई बार मुसीबत बन सकते हैं.
Credit: Unsplash
आपने कई बार साइबर एक्सपर्ट्स को अपील करते सुना होगा कि स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाए. हालांकि, ऐसे पासवर्ड याद रखना मुश्किल होते हैं, इसलिए हम आसान पासवर्ड चुनते हैं.
Credit: Unsplash
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके आसान पासवर्ड का नतीजा क्या हो सकता है. इसका एक बड़ा उदाहरण KMP लॉजिस्टिक ग्रुप है.
Credit: Unsplash
एक कर्मचारी के कमजोर पासवर्ड की वजह से 158 साल पुरानी ये कंपनी बंद हो गई. हैकर्स ने उस कर्मचारी के पासवर्ड की मदद से कंपनी के डेटाबेस का एक्सेस हासिल किया.
Credit: Unsplash
फिर उन्होंने कंपनी के सभी कर्मचारियों को सिस्टम से बाहर कर दिया और पूरे डेटा पर अपना कब्जा कर लिया. उन्होंने डेटा के बदले 50 लाख पाउंड की मांग की.
Credit: Unsplash
कंपनी ये पैसा देने में असमर्थ थी और उन्होंने इसे देने से इनकार कर दिया. डेटा के बिना कंपनी ने अपना कामकाज बंद कर दिया.
Credit: Unsplash
इसकी वजह से 700 कर्मचारी को नौकरी से हाथ धोना पड़ गया. यहां तक की बैकअप भी किसी काम के नहीं थे और कंपनी को डेटा दोबारा नहीं मिला.
Credit: Unsplash
ये अपने आप में ऐतिहासिक मामला है, जो बताता है कि आपको एक मजबूत पासवर्ड क्यों क्रिएट करना चाहिए. क्योंकि डिजिटल वर्ल्ड में पासवर्ड ही आपको सुरक्षित रख सकता है.
Credit: Unsplash
अगर आपको पासवर्ड याद रखने में परेशानी होती है, तो आप पासकी या पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Unsplash