Phone blast

पॉकेट में रखा फोन बना काल, ब्लास्ट से हुआ हादसा और चली गई जान

AT SVG latest 1

26 July 2024

Phone blast 9

स्मार्टफोन्स में ब्लास्ट कई बार लोगों के लिए जानलेवा बन चुका है. ऐसा ही कुछ इस हफ्ते हुआ है, जिसमें एक शख्स की जान चली गई. 

ब्लास्ट बना काल

Phone blast 8

मामला तमिलनाडु का है, जहां बीते रविवार हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हादसा फोन ब्लास्ट की वजह से हुआ है. 

कब का है मामला? 

Phone blast 7

रिपोर्ट्स की मानें, तो जब फोन में ब्लास्ट हुआ है, तो शख्स मोटरसाइकिल चला रहा था. ब्लास्ट की वजह से उसका संतुलन बिगड़ा और हादसा हुआ. 

बाइक चला रहा था शख्स 

Phone blast 6

इस हादसे में शख्स को गंभीर चोट आई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पीड़ित का नाम जी रजनी है, जिसने अपने पैंट के जेब में फोन रखा था. 

पैंट की जेब में रखा था फोन 

Phone blast 5

पुलिस की मानें, तो फोन की बैटरी अचानक से ब्लास्ट हुई, जिसकी वजह से उसका पैर जला और बाइक फिसल गई. इसमें उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. 

ब्लास्ट की वजह से फिसली बाइक

Phone blast 2

स्मार्टफोन या फिर मोबाइल फोन्स में आग लगने की एक बड़ी वजह बैटरी का ब्लास्ट होना होता है. अब सवाल आता है कि बैटरी ब्लास्ट कैसे होती है. 

क्यों ब्लास्ट होते हैं फोन्स? 

Phone blast 4

दरअसल, कई बार लोग कम खर्च के लिए लोकल बैटरी फोन में लगवा लेते हैं. ये बैटरी सभी मानकों पर टेस्ट नहीं की गई होती हैं.

लोकल बैटरी का इस्तेमाल

Phone blast 1

ऐसे में ज्यादा पावरफुल चार्जर का इस्तेमाल करने या फिर कई दूसरे कारणों से बैटरी ब्लास्ट हो जाती है. कई बार लोग खराब हुई बैटरी को भी लंबे समय तक यूज करते रहते हैं. 

खराब बैटरी ना करें यूज 

Phone charging and blast

इस वजह से भी फोन में ब्लास्ट होते हैं. अगर आप इस तरह के हादसों से बचे रहना चाहते हैं, हमेशा ओरिजनल बैटरी का ही इस्तेमाल करें.

इस बात का रखें ध्यान