50 रुपये के चक्कर में लुट गए 15 लाख, दिल्ली का शख्स हुआ साइबर ठगी का शिकार 

25 Jan 2024

दिल्ली का एक व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. 31 साल के शख्स को साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी चालाकी चूना लगाया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

साइबर फ्रॉड का हुआ शिकार

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने साइबर ठगी का केस दर्ज किया है, जो दिल्ली के नॉर्थईस्ट के करावल नगर का है. इस केस में विक्टिम को 15 लाख का चूना लगा. 

इतने लाख का लगाया चूना

दरअसल, यह मामला अक्टूबर में शुरू हुआ. शुरुआत में विक्टिम को वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला.  यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.

कैसे शुरु हुई ठगी

WhatsApp Message में विक्टिम को एक ऑफर दिया गया. इस ऑफर के तहत विक्टिम को वर्क फ्रॉम होम का काम मिला. 

WhatsApp पर मिला ऑफर

विक्टिम ने इस ऑफर के तहत काम करना शुरू कर दिया. इसके तहत विक्टिम को एक वीडिया को रिव्यू करना था. 

वीडियो रिव्यू का था काम 

विक्टिम को शुरुआत में बताया कि एक वीडियो का रिव्यू करने पर 50 रुपये का रिटर्न दिया जाएगा. शुरुआत में विक्टिम को 3 वीडियो मिले, जिसके बदले 150 रुपये का रिटर्न मिला. 

पहले मिला 150 का रिटर्न 

इसके बाद विक्टिम को यकीन हो गया है. यह काम सही है. इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने दूसरे मैसेजिंग ऐप पर आने को कहा.

आगे का बताया प्लान 

इसके बाद विक्टिम को टास्क के लिए रुपये इनवेस्ट करने को कहा. इसके बाद 20 अक्टूबर को विक्टिम साइबर ठगी का शिकार हो गया.

बताया इनवेस्टमेंट प्लान 

आखिर में विक्टिम को पता चला कि वह 15.20 लाख रुपये के साइबर ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद उसने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई. 

इतने लाख की हुई ठगी