एक बटन दबाते ही बन जाएगा टैबलेट

Honor ने लॉन्च किया गज़ब का फोन

20 Sep  2023

Aajtak.in

Honor ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor V Purse है. इस हैंडसेट में OLED डिस्प्ले यूज़ किया है. इसमें जबरदस्त डिजाइन मिलता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Honor लाया नया फोन 

Honor ने घरेलू बाजार में लॉन्च किए Honor V Purse में यूनिक आउटवर्ड फोल्डिंग डिस्प्ले डिजाइन यूज़ किया है. फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 9mm है. Honor Magic V2 की तुलना में वी पर्स 10.1 प्रतिसत ज्यादा पतला है. 

मिलेगा यूनिक डिजाइन  

Honor V Purse के नाम से ही पता चलता है कि यह एक फैशन वाला स्मार्टफोन है. इस फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का है, जो इसे पर्स जैसा लुक देने का काम करता है.

पर्स जैसा डिजाइन 

हैंडसेट को पर्स जैसा लुक देने के लिए इसमें एक चैन को फिट किया है. इसके साथ ही यूजर्स इसकी स्ट्रैप्स को भी बदल सकते हैं. कुल मिलाकर यह हैंडबैग और पर्स के जैसा लगता है. 

चैन का भी इस्तेमाल 

Honor V Purse को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है,  यह दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिनकी कीमत 5999 युआन (करीब 70,000 रुपये) और  6599 युआन (करीब 75,000 रुपये) है. इसकी शिपिंग 10 अक्टूबर से होगी .

Honor V Purse की कीमत 

Honor V Purse में 7.71 Inch का फोल्ड OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें छोटी स्क्रीन 6.43 इंच की है. चीनी वेरिएंट में 1600Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. 

Honor V Purse का डिस्प्ले 

Honor V Purse में Snapdragon 778G 6nm चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 16GB Ram के साथ काम करता है. इसमें Adreno 642L GPU दिया है. 

Honor V Purse के फीचर्स 

Honor V Purse में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जबकि 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Honor V Purse का कैमरा 

Honor V Purse में 4500mAh की बैटरी दी है, जो 35W के फास्ट चार्जर के साथ आती है. इसमें Android 13 बेस्ड MagicOS 7.2 ओएस दिया है. 

Honor V Purse के अन्य फीचर्स