Honor ने भारत में बीते साल ही कमबैक किया और कमबैक के बाद भारत में सबसे पहला स्मार्टफोन HONOR 90 5G लॉन्च किया. अब इस हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा.
डील के बारे में बात करने से पहले इसके मेन स्पेसिफिकेशन के बारे में बता देता हूं. इसमें 200MP रियर कैमरा, 50MP सेल्फी कैमरा और क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया है.
HONOR 90 5G को Amazon इंडिया पर लिस्टेड किया गया है. इस हैंडसेट पर 3,000 रुपये का ऑफ मिल रहा है, जिसमें चुनिंदा कार्ड का यूज़ करना होगा. इसमें HDFC Bank कार्ड करनी होगी.
Honor 90 5G पर डिस्काउंट मिलने के बाद 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये हो जाएगी. हालांकि इसका 4GB Ram वेरिएंट भी मौजूद है.
HONOR 90 5G में 6.7-inch AMOLED स्क्रीन दिया गया है. इसमें 1.5K का रेजोल्यूशन (2664 x 1200 पिक्सल) मिलेगा. स्मूद एक्सपीरियंस के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया.
HONOR 90 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 का चिपसेट यूज़ किया है, जिसके साथ Adreno 644 GPU मिलेगी. इसके अलावा 12GB की LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी.
HONOR 90 5G के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जो Honor Image Engine सपोर्ट के साथ आता है.
HONOR 90 5G का सेकेंडरी कैमरा सेंसर 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. तीसरा कैमरा 2MP का सेंसर है, जो मैक्रो लेंस है. 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
HONOR 90 5G का सेकेंडरी कैमरा सेंसर 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. तीसरा कैमरा 2MP का सेंसर है, जो मैक्रो लेंस है. 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
HONOR 90 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W का फास्ट चार्जर के साथ है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसमें 5G सपोर्ट के साथ कई अच्छे फीचर्स हैं.