Honeywell Aviator: प्रीमियम Hi-Fi स्पीकर हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत

10 OCT 2024

हॉन्ग कॉन्ग की टेक कंपनी Secure Connection ने Honeywell Aviator नाम का नया Hi-Fi स्पीकर लॉन्च किया है, जो बेहतरीन ऑडियो और कनेक्टिविटी  देता है. 

Honeywell Aviator

Honeywell Aviator में True-Lossless Audio Codec दिया गया है, जो 240 वॉट की पावर के साथ क्लियर साउंड देता है.

True-Lossless ऑडियो

यह स्पीकर Bluetooth V5.3 टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो 30 मीटर की रेंज में बिना किसी रुकावट के म्यूजिक स्ट्रीमिंग भी देता है.

ब्लूटूथ V5.3 टेक्नोलॉजी

इसमें Lossless Dongle कनेक्टिविटी दी गई है, जो Type C और Lightning कनेक्टर्स के साथ आती है, जिससे स्मार्टफोन और एंटरटेनमेंट सिस्टम्स को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है.

Lossless Dongle 

इस स्पीकर में Ambient LED लाइट्स दी गई हैं, जो आंखों को सुकून देने वाली रौशनी के साथ सुनने के अनुभव को और भी खास बनाती हैं

Ambient Light 

Honeywell Aviator में Lossless Dongle, Bluetooth और AUX जैसे मल्टी-मोड ऑडियो-इन फीचर्स दिए गए हैं, जिससे आप अपनी पसंद के कनेक्टिविटी ऑप्शन को चुन सकते हैं.

Multi-Mode Audio-In

Honeywell Aviator स्पीकर ग्रे और डार्क ग्रे रंगों में उपलब्ध है, जिसका डिज़ाइन आपको काफी शानदार देखने को मिलता है.

रंग और डिज़ाइन

यह स्पीकर भारतीय बाजार में 39,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा और इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.

कितनी है इसकी कीमत