मुंबई की महिला को भारी पड़ा शेयर मार्केट का चस्का, गंवा दिए 13 लाख रुपये 

16 July 2024

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. अब ऐसा ही एक नया केस मुंबई से सामने आया है, जहां महिला को बड़ी ही चालाकी से साइबर क्रिमिनल ने शिकार बनाया है. 

साइबर फ्रॉड का शिकार 

Credit:  AI Image

महिला को साइबर क्रिमिनल्स ने कुछ दिन में रुपयों को डबल करने के सपने दिखाए. इसके बाद महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में बताया, जिसमें मोटी कमाई का लालच दिया.

रुपये डबल करने का लालच 

Credit:  AI Image

42 साल की महिला ने इस जाल में फंस गई और उन्होंने अपने 13 लाख रुपये गंवा दिए. आइए इस ट्रेडिंग स्कैम के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

महिला ने गंवा दिए 13 लाख 

Credit:  AI Image

पुलिस कंप्लेंट में महिला ने बताया कि एक दिन वह Instagram चला रहीं थीं, तभी उन्हें एक ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम का विज्ञापन नजर आया. 

Instagram पर दिखा मैसेज 

Credit:  AI Image

वहां हाई रिटर्न का लालच दिया था, जहां रुपयों को कुछ दिनों के अंदर डबल तक किया जा सकता था. ऐसे ही लालच में महिला फंस गई और उसने उस पर क्लिक कर दिया. 

हाई रिटर्न का लालच

Credit:  AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने जब उस विज्ञापन पर क्लिक किया, तो उसे एक WhatsApp Group में शामिल कर लिया. वहां स्टॉक मार्केट से संबंधित टिप्स दिए. 

WhatsApp ग्रुप में शामिल 

Credit:  AI Image

इसके बाद महिला के साथ साइबर ठगी का ये खेल करीब 2 महीने तक चला. इस दौरान उसने 12 ट्रांजैक्शन में 13.83 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. 

12 ट्रांजैक्शन में लुटे रुपये 

Credit:  AI Image

महिला को इस साइबर ठगी का तब पता चला, जब उसने अपने कुछ रुपये निकालने की कोशिश की, तो वह ऐसा नहीं कर पाया. 

कब हुआ भंडाफोड़? 

Credit:  AI Image

महिला ने जब इस मामले के बारे में डिटेल्स मांगी, तो विक्टिम महिला से 30 पर्सेंट टैक्स के रूप में 3.90 लाख रुपये देने को कहा. जब उसने रुपये देने से मना कर दिया, तो उसे ग्रुप से रिमूव कर दिया. 

मांगे एक्स्ट्रा रुपये 

Credit:  AI Image