24 Mar 2024
Holi Sale कई प्लेटफॉर्म पर लाइव हो चुकी है. इस सेल के दौरान यूजर्स को कई दमदार डिस्काउंट मिल रहे हैं. ऐसी ही एक सेल Vijay Sales पर शुरू हुई है.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यहां मैक्सिमम 60 पर्सेंट तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है.
Vijay Sales वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यहां बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. यह 7,500 रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट तक का फायदा उठाया जा सकता है.
होली सेल में स्पीकर, स्मार्ट फोन, स्मार्ट टीवी, ACs, फ्रिज आदि को सस्ते में खरीदा जा सकता है. इस सेल में कैमरा आदि को लिस्टेड किया है.
सेल बैनर पर 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ स्मार्टफोन को लिस्टेड किया है. यह यहां सैमसंग, रेडमी, रियलमी, वीवो जैसे सभी ब्रांड मौजूद हैं.
Vijay Sales पर फ्रिज को 7990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्टेड किया है. यहां मिनी फ्रिज से लेकर सैमसंग, Whirlpool , Godrej जैसे कई ऑप्शन लिस्टेड हैं.
Vijay Sales की होली सेल में Air Conditioners को भी लिस्टेड किया गया है. यहां विंडोज और Split AC को खरीद सकते हैं. यहां 25 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्टेड है.
Vijay Sales की होली सेल में वॉशिंग मशीन को भी लिस्टेड किया गया है. यहां 7990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ वॉशिंग मशीन लिस्टेड है.
Vijay Sales पर Apple Days सेल चल रही है, जो 25 मार्च तक बढ़ा दी गई है. इस सेल के दौरान iPhone समेत Apple के दूसरे प्रोडक्ट को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.