28 Apr 2025
एक वक्त था जब Nokia की Lumia सीरीज काफी पॉपुलर थी. मार्केट से इस सीरीज के गायब होने के बाद भी लोग Lumia Phones की चर्चा करते हैं.
पिछले साल जुलाई में HMD ने Skyline को लॉन्च किया था, जिसके बाद एक बार फिर मार्केट में Lumia Phones की वापसी पर चर्चा होने लगी थी.
HMD Skyline में Lumia फोन वाली कोई खासियत नहीं थी. दोनों फोन्स में कोई समानता थी, तो बॉक्सी डिजाइन.
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी HMD Skyline 2 पर काम कर रही है, जो जल्द ही लॉन्च हो सकता है. कंपनी इस फोन को जुलाई में इंट्रोड्यूस कर सकती है.
रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी एक नए फोन पर काम कर रही है, जो Skyline का सक्सेसर होगा. ब्रांड का नया फोन Skyline 2 हो सकता है.
हालांकि, आधिकारिक रूप से इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है. ब्रांड ने हाल में ही भारतीय बाजार में दो फीचर फोन्स लॉन्च किए हैं.
ये फोन्स म्यूजिक, UPI और बेसिक फीचर्स पर फोकस्ड हैं. बात करें HMD Skyline की, तो मार्केट में इस फोन ने कोई कमाल नहीं किया है.
Skyline में कंपनी ने 6.55-inch P-OLED डिस्प्ले दिया था. स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है.
इसमें 108MP + 50MP + 13MP का रियर और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 4600mAh की बैटरी मिलती है. इसकी कीमत 35,999 रुपये है.