पूरे पैसे नहीं हैं? तो भी खरीद सकेंगे Nokia फोन्स, HMD Easy Pay सर्विस लॉन्च 

27 Oct 2023

मोबाइल फोन मार्केट में Nokia का एक वक्त दबदबा हुआ करता था, लेकिन अब ब्रांड के फोन्स लगभग गायब हो चुके हैं. कंपनी बाजार में वापसी की तमाम कोशिश कर रही है.

बाजार से गायब Nokia  

इस क्रम में Nokia का अधिकार रखने वाली HMD Global ने एक नई सर्विस लॉन्च की है. भारत में लॉन्च हुई इस सर्विस का नाम HMD Easy Pay है. 

नई सर्विस की लॉन्च 

इसकी मदद से आप नोकिया के फोन्स को आसान EMI पर खरीद सकते हैं. भारत में इस सर्विस के लिए कंपनी ने DMI फाइनेंस से पार्टनरशिप की है, जो No-Cost EMI ऑफर कर रहा है. 

No-Cost EMI ऑफर मिलेगा

HMD Easy Pay एक पेपरलेस प्रॉसेस है, जो यूजर्स को एक क्रेडिट लाइन प्रदान करता है. कंपनी भारतीय बाजार में यूजर्स को लुभाने के लिए ये कदम उठा रही है. 

क्या है नई सर्विस? 

कंपनी का कहना है कि उनकी HMD Easy Pay सर्विस स्मार्टफोन खरीदने के प्रॉसेस को आसान बना सकती है. हालांकि, इसके लिए कुछ शर्त भी हैं. 

पूरी करनी होंगी कुछ शर्त

इस सर्विस को यूज करने के लिए कस्टमर का 21 साल का होना जरूरी है. उनके पास एक वैध आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.

PAN Card होना चाहिए 

इसके साथ ही कस्टमर के नाम पर एक बैंक अकाउंट होना चाहिए, जिसके जरिए वे EMI का भुगतान करेंगे. जब आप इस सर्विस का चुनाव करेंगे, तो आपसे इन डॉक्यूमेंट्स को मांगा जाएगा. 

बैंक अकाउंट होना चाहिए 

फिलहाल इस सर्विस का फायदा Nokia G42 के 8 RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट, Nokia C32, Nokia C22 और Nokia C12 Pro पर मिल रहा है. 

इन फोन्स पर मिल रहा ऑफर

कंपनी जल्द ही इस सर्विस को दूसरे डिवाइसेस पर भी एक्सटेंड करेगी. HMD Global की मानें तो इस प्रॉसेस को पूरा होने में दो घंटे का वक्त लगेगा. 

दो घंटे में हो जाएगा काम