05 Apr 2024
चीनी ब्रांड Hisense ने भारत में अपनी Colling Experts AC की नई रेंज लॉन्च कर दी है. ये AC 4 इन 1 कन्वर्टिबल और क्विक चिल टर्बो मोड जैसे फीचर्स के साथ आते हैं.
कंपनी ने इन सभी AC को 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की क्षमता और 5 स्टार तक की रेटिंग में लॉन्च किया है. ब्रांड ने कुल 4 मॉडल लॉन्च किए हैं.
भारत में Hisense Cooling Expert Pro AC की कीमत 27,990 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 1 टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर की है.
वहीं 1.5 टन क्षमता वाले तीन स्टार AC की कीमत 29,990 रुपये है. जबकि इसके 1.5 टन क्षमता वाले 5 स्टार एसी की कीमत 35,990 रुपये है.
कंपनी के टॉप वेरिएंट यानी Hisense Cooling Expert Pro के 2 टन क्षमता और तीन स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर की कीमत 39,990 रुपये है.
इन AC को आप Amazon और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. ब्रांड लेटेस्ट एयर कंडीशनर्स पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है.
कंपनी की लेटेस्ट AC रेंज स्प्लिट डिजाइन में उपलब्ध है. ये सभी इन्वर्टर एसी हैं, जो यूजर्स को विभिन्न पावर लेवल पर AC इस्तेमाल करने की आजादी देते हैं.
इसमें ऑटो, कूल, ड्राई और फैन मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी वजह से यूजर्स सभी मौसम में इस एसी का इस्तेमाल कर सकेंगे. ये PM 2.5 फिल्टर के साथ आता है.
HiSense CoolingExpert Pro AC रेंज के कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी और PCB पर 5 साल की वारंटी मिल रही है. ये AC स्टेब्लाइजर फ्री सपोर्ट के साथ आते हैं.