By: Aajtak.in
होटल्स में हिडेन कैमरा होने की संभावना ज़्यादा होती है. कई खुलासे ऐसे भी हुए हैं जहां से ये पता चलता है कि महिलाओं के चेंजिंग रूम तक में हिडेन कैमरे लगे हुए होते हैं.
हिडेन कैमरा कई जग ह हो सकता है जिनमें से एक बल्ब भी है. मार्केट में हिडेन कैमरे वाले बल्ब आसानी से मिल रहे हैं.
देखने में ये स्टैंडर्ड बल्ब की तरह ही होते हैं, लेकिन इसमें छोटा कैमरा छुपा होता है जिससे डिटेक्ट कर पाना मुश्किल होता है.
ऐसे हिडेन कैमरे से बचने के लिए बल्ब को ध्यान से देखें. अगर मुमकिन हो तो उसे निकाल कर भी देख लें. निकालने के बाद ध्यान से देखने पर आपको कैमरा लेंस दिख जाएगा.
ऐसे हिडेन कैमरे से बचने के लिए बल्ब को ध्यान से देखें. अगर मुमकिन हो तो उसे निकाल कर भी देख लें. निकालने के बाद ध्यान से देखने पर आपको कैमरा लेंस दिख जाएगा.
सबसे ख़तरनाक ये है कि इस तरह के हिडेन कैमरे वाले बल्ब को रिमोटली कंट्रोल किया जा सकता है.
होटेल्स से कई बार प्राइवेट क्लिप्स लीक होने की ख़बरें आती हैं. इसकी वजह इसी तरह के हिडेन कैमरे भी होते हैं जो चुपके से रिकॉर्ड करते हैं और लोगों को पता भी नहीं चलता है.
होटेल्स से कई बार प्राइवेट क्लिप्स लीक होने की ख़बरें आती हैं. इसकी वजह इसी तरह के हिडेन कैमरे भी होते हैं जो चुपके से रिकॉर्ड करते हैं और लोगों को पता भी नहीं चलता है.