आपने कई तरह के हिडन कैमरा या Spy कैमरे देखे होंगे. खासकर फिल्मों में आपने पेन, पर्स या बटन्स में छिपे हुए कैमरे देखे होंगे.
बदलते वक्त के साथ अब कैमरा छिपाने की जगह भी बदलती जा रही है. मार्केट में कई तरह के नए स्पाई कैमरा आ गए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramऐसा ही एक स्पाई कैमरा प्रोडक्ट चार्जर है. स्मार्टफोन चार्जर में लगा स्पाई कैमरा कई तरह से आपके काम आ सकता है.
Amazon और Flipkart पर मौजूद इस प्रोडक्ट को आप कई प्राइस पॉइंट पर खरीद सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइनकी कीमत ब्रांड्स के हिसाब से वैरी करती है. आपको Amazon पर लगभग 1400 रुपये की शुरुआती कीमत पर ऐसे चार्जर मिल जाएंगे.
रिकॉर्डिंग के लिए 1080p HD कैमरा दिया गया है. इसे सीधे सर्विलांस वाली जगह पर लगा सकते हैं.
इसमें SD कार्ड लगाने का भी ऑप्शन मिलता है. आप दो तरह से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. एक डायरेक्ट और दूसरा मोशन रिकॉर्डिंग.
मोशन बेस्ड मोड में कैमरा तभी रिकॉर्ड करेगा, जब उसके सामने कोई हलचल होगी.
आप इसे Wi-Fi से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. साथ ही ये चार्जिंग का भी काम करता है.