27th October 2021 By:Sachin Dhar Dubey






ये हैं 2000 रूपये तक के बेस्ट इयरबड्स


भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है. इस दौरान कई टेक आइटम्स पर हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

अगर आप इस दिवाली नए ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं. तो हम यहां आपको 2,000 रुपये के अंदर मिलने वाले कुछ बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं.


BOAT Airdopes 431 की मौजूदा कीमत 1,999 रुपये है. इन बड्स में 7mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. इन्हें सिंगल चार्ज में 3.5 घंटे तक चलाया जा सकता है.

Noise Buds VS303 को कंपनी की वेबसाइट से फिलहाल 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें टच कंट्रोल्स, 24 घंटे तक की बैटरी, 13mm ड्राइवर्स  जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Realme Buds Q को भी 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह डिवाइस 20 घंटे की बैटरी, टच कंट्रोल्स, 10mm लार्ज ड्राइवर्स के साथ बाजार में उपलब्ध है.

Boult Audio Encore की कीमत भी 1,999 रुपये ही है.  ये डिवाइस एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन, क्वॉड माइक्स, 36 घंटे तक की बैटरी, टच कंट्रोल्स और माइक्रो वूफर्स जैसे फीचर्स के साथ आती है. 

Noise Air Buds+ को Amazon से 1,799 रुपये में खरीदा जा सकते हैं. 

 ये डिवाइस 20 घंटे तक की बैटरी, टच कंट्रोल्स, इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी, हाइपरसिंक टेक्नोलॉजी और IPX4 वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स के साथ आती है.

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...