बाइक पर भी मिलेगा AC का मजा! Helmet में लगाना होगा ये डिवाइस

बाइक पर भी मिलेगा AC का मजा! Helmet में लगाना होगा ये डिवाइस

By: Aajtak.in

इस गर्मी में बाइक से ऑफिस जाना हो या फिर किसी और काम के लिए, गर्मी की वजह से बाहर निकलना बहुत मुश्किल लगता है. इस स्थिति में कार ज्यादा बेहतर विक्लप लगती है.

गर्मी और बाइक का सफर

क्योंकि कार में आराम से AC ऑन करके आप सफर का मजा ले सकते हैं. क्या हो अगर आपको कार का आनंद बाइक पर भी मिले. यानी AC वाली फीलिंग.

बाइक पर कार का मजा

इसके लिए आपको एक प्रोडक्ट खरीदना होगा. हम बात कर रहे हैं BluArmor के एक्सेसरीज की. ये कंपनी कई तरह की एक्सेसरीज बनाती है.

क्या करना होगा? 

BluArmor के पोर्टफोलियो में हेलमेट कम्युनिकेशन डिवाइस और कूलर के कई ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी कई तरह के कूलर ऑफर करती है, जिन्हें आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

कहां से खरीद सकते हैं? 

कंपनी का सबसे सस्ता प्रोडक्ट 1299 रुपये का है. इस बजट में आप BluSnap 2 को खरीद सकते हैं, जो आपके हेलमेट को ठंडा रखने में मदद करता है.

सबसे सस्ता ऑप्शन

इसकी मदद से आप ना सिर्फ हेलमेट को ठंडा रख सकते हैं, बल्कि आपको धूल मिट्टी से भी बचाव मिलेगा. कंपनी की मानें तो ये प्रोडक्ट 15 डिग्री तक टेम्परेचर कम कर सकता है.

15 डिग्री तक कम होगा टेम्परेचर

इसे यूज करने के लिए आपको डिवाइस में पानी रिफील करना होगा. इसके बाद ये आपके हेलमेट को ठंडा रखेगा. इसके लिए आपको नया हेलमेट खरीदने की जरूरत नहीं है.

पुराने हेलमेट में करेगा काम

आप अपने मौजूदा हेलमेट में ही इसे यूज कर सकते हैं. इसे आपको अपने हेलमेट में लगाना होगा और ये बाहर से आने वाली हवा को ठंडा करके हेलमेट में भेजेगा.

कैसे करेगा काम? 

इसके दूसरे वेरिएंट्स भी आते हैं, लेकिन उनकी कीमत ज्यादा है. BLU3 A10 के लिए आपको 2,299 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि टॉप वेरिएंट BLU3 E20 की कीमत 4,999 रुपये है.

कई दूसरे ऑप्शन भी हैं