29 May 2024
गर्मी अपने चरम पर है. सुबह 9 बजे भी सड़क पर निकलना दुश्वार हो गया है. इस भीषण गर्मी का असर इंसानों पर ही नहीं गैजेट्स पर भी पड़ रहा है.
क्या आपने भी अपने फोन का ओवरहीट होने का महसूस किया है. इस भीषण गर्मी में आपकी कुछ गलतियां आपके फोन पर भारी पड़ सकती हैं. यहां तक की ब्लास्ट भी हो सकता है.
ऐसे ही कुछ परिस्थियों की हम बात कर रहे हैं. कई बार ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं, जिसमें फोन ब्लास्ट में लोग घायल हो जाते हैं.
गर्मी में अपने फोन को हो सके, तो बिना कवर के ही इस्तेमाल करें. इससे फोन तेजी से ठंडा हो सकेगा और उसके खराब होने के चांस कम हो जाते हैं.
इसके अलावा चार्जिंग के वक्त फोन का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. चूंकि चार्जिंग के वक्त काफी ज्यादा हीट फोन से निकलती है, ऐसे में ये ओवरहीट हो सकता है.
बेहतर होगा कि आप फोन को ओवरचार्ज (लंबे समय तक चार्ज करना) ना करें. ना ही इसे ज्यादा गर्मी वाली जगह पर रखें. इससे हैंडसेट खराब हो सकता है.
फोन चार्ज करते हुए उसे इस्तेमाल ना करें. इससे हैंडसेट तेजी से गर्म होता है. खासकर गेमिंग, कैमरा और वीडियो कॉलिंग से बहुत ज्यादा बचना चाहिए.
गर्मियों में कई बार फोन में आग लगने की समस्या देखी गई है. लोकल बैटरी से फास्ट चार्जर तक इसकी कई वजहें हो सकती हैं.
दूसरे फोन के फास्ट चार्जर से अपने हैंडसेट को चार्ज ना करें. फोन को सीधे धूप में रखने से भी बचना चाहिए. इससे डिवाइस के जरूरी हिस्से खराब हो सकते हैं.