9 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

हीटर खरीदते समय दें ध्यान, कम पैसे में गर्म हो जाएगा कमरा

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसका असर आम जीवन पर भी देखने को मिल रहा है. 

हालांकि, आप हीटर की मदद से अपने आपको ठंड से बचा सकते हैं. लेकिन, रूम हीटर खरीदते वक्त आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा. 

इससे ना केवल आपका कमरा अच्छे से गर्म होगा बल्कि बिजली बिल भी कम आएगा. 

वॉटेज और हीटिंग कैपिसिटी पर दें ध्यान

अगर आप बिना कैपिसिटी चेक किए ही हीटर खरीदते हैं तो आपको इसकी कीमत बाद में ज्यादा बिजली बिल के रूप में चुकानी होगी. 

ऑप्टिमम हीटिंग के लिए रूम हीटर के वॉटेज और हीटिंग कैपिसिटी को जरूर चेक करें.

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आपके पास 100 स्क्वायर फीट तक का कमरा है तो आपके लिए 750-watt का हीटर ज्यादा अच्छा रहेगा. 

छोटे कमरे के लिए इंफ्रारेड हीटर 

अगर कमरे का साइज छोटा है तो आप इंफ्रारेड या हेलोजेन हीटर खरीद सकते हैं. इन हीटर को बड़े कमरे में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. 

मीडियम-साइज और बड़े कमरे के लिए यूज करें ऐसे हीटर

अगर आप मीडियम-साइज कमरे के लिए एक हीटर लेना चाहते हैं तो फैन-बेस्ड हीटर एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. 

इन हीटर से बिजली बिल आएगा कम

नया हीटर खरीदते समय ध्यान दें कि वह बिल्ट-इन टाइमर के साथ आता हो. आप हीटर बंद या शुरू करने का टाइमर सेट कर सकते हैं.