JioCinema को लेकर आई बड़ी जानकारी, जल्द बदल जाएगा बहुत कुछ!

JioCinema को लेकर आई बड़ी जानकारी, जल्द बदल जाएगा बहुत कुछ!

By: Aajtak.in

जियो अपने OTT प्लेटफॉर्म Jio Cinema में कई बड़े बदलाव कर सकता है. जहां एक तरफ इसके सब्सक्रिप्शन प्लान्स की चर्चा चल रही थी, वहीं कंपनी इस पर नए कंटेंट जोड़ने वाली है.

होगा बड़ा बदलाव

जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर हमें HBO और Warner Bros के कंटेंट देखने को मिलेंगे. रिलायंस की Viacom 18 और Warner Bros. Discovery के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है.

HBO के कंटेंट देख सकेंगे

कई सालों के इस एग्रीमेंट की शुरुआत अगले महीने से होने वाली है. इसके बाद जियो सिनेमा पर हमें WB की टीवी सीरीज और मूवी देखने को मिल सकती हैं.

बहुत कुछ बदल जाएगा

इस प्लेटफॉर्म पर हमें सिर्फ HBO ओरिजनल्स ही नहीं बल्कि HBO Max (अब MAX) और Warner Bros के कंटेंट देखने को मिलेंगे.

क्या क्या देखने को मिलेगा?

इस डील के तहत HBO की मौजूदा सीरीज और फ्यूचर सीजन दोनों इस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी. इस साल मार्च में ही Disney+ Hotstar से HBO की डील टूटी है.

नई-पुरानी दोनों सीरीज मिलेंगी

31 मार्च 2023 के बाद से डिज्नी प्लस हॉटस्टार से कंपनी ने सभी HBO कंटेंट को रिमूव कर लिया है. उस वक्त कयास लगाए जा रहे थे कि Amazon Prime के साथ HBO की डील होगी.

31 मार्च को खत्म हुई है डील

हालांकि, इस बीच Viacom 18 की डील अचानक से हुई है. इससे पहले Jio Studio ने अपनी स्लेट अनाउंस की थी. जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर हमें बहुत से नए कंटेंट देखने को मिलेंगे.

जियो के पास बहुत कुछ है

Jio Cinema पर ही IPL 2023 सीजन को टेलीकास्ट किया जा रहा है. इसके अलावा अगले चार साल के राइट्स भी रिलायंस के पास ही हैं.

IPL के मैच भी...

उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही एक सब्सक्रिप्शन प्लान का ऐलान कर सकती है. हाल में जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन प्लान की डिटेल लीक हुई है. प्लान के बार में कंपनी ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है.

जल्द आएगा प्लान