फोन में हो रही नेटवर्क की दिक्कत? इन 5 तरीकों से कर सकते हैं ठीक 

20 Oct 2023

तेजी से भागती इस दुनिया में स्मार्टफोन पर हमारी निर्भरता बढ़ती जा रही है. ऐसे में नेटवर्क का ना होना किसी आपदा से कम नहीं लगता है. 

नेटवर्क की दिक्कत 

हालांकि, आप कितना भी चाहें टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क पर आपका जोर नहीं चल सकता है. अगर आप भी नेटवर्क की दिक्कत से जूझ रहे हैं, तो कुछ तरीकों से आप इसे ठीक कर सकते हैं. 

क्या करना चाहिए? 

कई बार स्मार्टफोन्स में आ रही नेटवर्क की दिक्कत टेलीकॉम ऑपरेटर की ओर से नहीं होती है. बल्कि ये हमारे डिवाइस या फिर आसपास के एरिया की वजह से होती है. 

दिक्कत की वजह क्या है? 

अगर आपके फोन में नेटवर्क नहीं आता है, तो आपको सबसे पहले फोन को रिस्टार्ट करना चाहिए. इससे फोन का नेटवर्क रिसेट हो जाता है और इससे छोटी-मोटी दिक्कत दूर हो जाती है. 

रिस्टार्ट करें फोन 

इसके अलावा आपको सिग्नल स्ट्रेंथ भी चेक करनी चाहिए. अगर आपके एरिया में सिग्नल कम आता है, तो नेटवर्क की दिक्कत होना लाजमी है. 

सिग्नल तो नहीं गायब 

नेटवर्क को रि-एस्टैब्लिश करने के लिए आप एयरप्लेन मोड को यूज कर सकते हैं. इससे आपका नेटवर्क रिकनेक्ट हो जाता है और नेटवर्क संबंधी दिक्कत हल हो सकती है. 

एयरप्लेन मोड करें ऑन

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए आपको अपने फोन को अपडेट रखना चाहिए. पुराने सॉफ्टवेयर की वजह से भी नेटवर्क की दिक्कत होती है. साथ ही अपडेट में बग्स को फिक्स भी किया जाता है. 

हमेशा रखें अपडेट 

इसके अलावा आपको नेटवर्क सेटिंग को रिसेट करना चाहिए. हालांकि, ऐसा करने की वजह से आपके सेव्ड वाई-फाई पासवर्ड और ब्लूटूथ डिवाइस रिमूव हो जाते हैं. 

रिसेट करें नेटवर्क सेटिंग 

नेटवर्क सेटिंग रिसेट करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको नेटवर्क या कनेक्शन का विकल्प मिलेगा. इसके बाद आपको रिसेट नेटवर्क सेटिंग पर जाकर इसे रिसेट करना होगा.

कैसे होगा रिसेट?