By: Aajtak.in
वॉट्सऐप पर जल्द ही एक खास फीचर आने वाला है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी स्क्रीन को दूसरे यूजर्स से शेयर कर सकते हैं. स्क्रीन शेयरिंग का फीचर कई प्लेटफॉर्म्स पर मिलता है.
हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फीचर को नहीं जोड़ा गया है. वॉट्सऐप इस फीचर को बीटा वर्जन पर टेस्ट कर रहा है, जिसे फ्यूचर में सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है.
स्क्रीन शेयर का फीचर Zoom, Google Meet, Microsoft Teams और Skype जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मिलता है. अपकमिंग फीचर्स को WABetaInfo ने स्पॉट किया है.
इस फीचर को WhatsApp Beta वर्जन 2.23.11.19 पर स्पॉट किया गया है. स्क्रीन शेयरिंग के फीचर को एंड्रॉयड वर्जन पर देखा गया है, जिसमें एक रेक्टेंगुलर स्क्रीन पर तीर का निशान दिखता है.
इस पर क्लिक करते ही आपके फोन पर एक मैसेज आएगा. इसमें लिखा होगा कि स्क्रीन शेयरिंग शुरू हो रही है. इसके बाद आपको Start Now पर टैप करना होगा.
ये फीचर कई कंडीशन में बहुत मददगार साबित हो सकता है. खासकर अगर आपको फोन पर किसी फीचर के बारे में बताना हो, तो आप स्क्रीन शेयर करके उस फीचर को दिखा सकते हैं.
स्क्रीन शेयरिंग को बंद करने के लिए आपको Stop Sharing पर क्लिक करना होगा. इस तरह से ये प्रॉसेस पूरा हो जाएगा. वॉट्सऐप कई नए फीचर्स को टेस्ट कर रहा है.
हाल में वॉट्सऐप पर दो नए फीचर्स जोड़े गए हैं. प्लेटफॉर्म पर मैसेज एडिट करने की सुविधा दी गई है. इसकी मदद से यूजर्स किसी मैसेज को आसानी से एडिट कर सकते हैं.
वहीं दूसरा फीचर चैट्स को लॉक करने का है. इस फीचर की मदद से आप किसी पर्सनल चैट को लॉक कर सकते हैं, जिससे दूसरा उसे एक्सेस नहीं कर पाएगा.