AI से फ्री में बनाएं इंडिपेंडेंस डे स्पेशल वॉलपेपर और पोस्टर, ऐसे दें शुभकामनाएं 

15 Aug 2024

Credit: Meta AI

Happy Independence Day 2024 यानी 15 अगस्त का दिन भारत में बहुत खास है. 1947 में इसी दिन हमें अंग्रेजों से आजादी मिली थी.

आज है स्वंतत्रता दिवस 

Credit:  Meta AI 

इस समय लगभग सभी भारतीय अपने दोस्तों, परिजनों और ऑफिस कलिग आदि को शुभकामनाएं देते हैं या फिर WhatsApp पर शेयर करते हैं. 

बहुत से लोग दे रहे शुभकमानएं 

Credit: Meta AI

आज आपको एक ऐसा ही खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से बिना किसी परेशानी के अपना पसंदीदा वॉलपेपर, पोस्टर और इमेज आदि तैयार कर सकते हैं. 

तैयार करें खुद का वॉलपेपर

Credit: Meta AI

इसके लिए आपको कहीं जाने के लिए जरूरत नहीं है. दरअसल, इमेज और पोस्टर या वॉलपेपर आदि बनाने के लिए आप AI का इस्तेमाल कर सकते हैं.

AI से बनाएं पोस्टर 

Credit: Getty

Meta की तरफ से पहले ही WhatsApp के लिए Meta AI जारी हो चुका है. इस AI की मदद से आप बहुत से काम कर सकते हैं. 

WhatsApp पर Meta AI

Credit: Getty

Meta AI की मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए वॉलपेपर और पोस्टर आदि को तैयार कर सकते हैं. 

Meta AI से बनाए पोस्टर 

Credit: Getty

इसके लिए आपको सिर्फ WhatsApp में दिए गए Meta AI के आइकन पर क्लिक करना होगा.

क्या है प्रोसेस?

Credit: Getty

इसके बाद एक चैट बॉक्स ओपेन हो जाएगी, जिसमें अपनी जरूरत के मुताबिक प्रोम्प्ट देकर इमेज या पोस्टर तैयार कर सकते हैं. 

प्रोसेस में आगे बढ़ें 

Credit: Getty

इसके लिए हमने WhatsApp पर मौजूद Meta AI का इस्तेमाल करके Make Image of India Independence Day 2024 प्रोम्प्ट दिया. उसके बाद ये इमेज तैयार हुई.

तैयार की ये इमेज 

Credit: Meta AI

WhatsApp यूज इन वॉलपेपर या पोस्टर को दोस्तों और रिश्तेदारों आदि के साथ शेयर कर सकते हैं.

आसानी से करें शेयर 

Credit: Getty