Eid Mubarak 2024: WhatsApp पर भेजें ईद स्पेशल स्टिकर, ऐसे दें मुबारकबाद

11 April 2024

ईद एक खुशियों का त्योहार है. इस मौके पर लोग आपस में एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं. टेक्नोलॉजी के इस युग में बहुत से लोग अपने दोस्तों, ऑफिस कलीग और रिश्देदारों को मोबाइल से ही ईद की मुबारकबाद देते हैं.

ऐसे भेजें ईद स्पेशल मैसेज 

आज ऐसी ही ट्रिक्स और टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से दोस्तों और ऑफिस कलीग्स को स्पेशल स्टिकर भेजकर ईद की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

भेजें स्पेशल स्टिकर 

स्मार्टफोन में मौजूद WhatsApp को ओपेन करें. इसके बाद उस चैट या ग्रुप को ओपेन करें, जिसे मुबारकबाद देना चाहते हैं.

WhatsApp से ऐसे भेजें बधाई 

इसके बाद टैक्स्ट फील्ड पर जाएं, उसके पास दिए गए face icon (emoji icon) पर क्लिक करें. इसके बाद कीबोर्ड की जगह आप इमोजी और स्टिकर एक्सेस कर पाएंगे. 

Face Icon पर जाएं 

टेक्स्ट बॉक्स के नीचे स्क्वेयर शेप का आइकन मिलेगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर स्टिकर नजर आने लगेंगे. 

प्रोसेस में आगे बढ़ें 

अगर आपकी स्क्रीन पर ईद के स्टिकर नजर नहीं आ रहे हैं, तो फिर राइट साइड पर दिए गए + आइकॉन पर क्लिक करें. 

ईद स्टिकर करें शामिल

इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके देखें कि कोई ईद स्टिकर पैक है, अगर कोई पैक नहीं है  उसे एड कर लें नहीं तो नया पैक शामिल कर सकते हैं.

प्रोसेस में आगे बढ़ें 

नया पैक शामिल करने के लिए यूजर्स को सबसे नीचे दिए Discover Sticker Apps पर क्लिक करना होगा. एक बार पैक एड होने के बाद, ईद स्पेशल स्टिकर सेंड कर सकते हैं. 

इस ऑप्शन पर क्लिक करें 

यूजर्स किसी एक फोटो का इस्तेमाल करके खुद का वॉलपेपर भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए वे गूगल प्ले स्टोर से स्टिकर मेकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. 

फेवरेट फोटो का बनाएं स्टिकर