IRCTC 9

ऑनलाइन बुक करते हैं ट्रेन टिकट? खाली हो सकता है अकाउंट, IRCTC ने जारी की वॉर्निंग

By: Aajtak.in

AT SVG latest 1
IRCTC 10

IRCTC ने एक वॉर्निंग जारी की है. ये वॉर्निंग ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले सभी यूजर्स के लिए हैं. अगर आप भी ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो सावधान हो जाए.

IRCTC 3

हैकर्स ने IRCTC के नाम पर फर्जी वेबसाइट और ऐप क्रिएट किया है. ये ऐप और वेबसाइट देखने में बिलकुल असली जैसे हैं और यूजर्स का डेटा चुरा रहे हैं.

IRCTC 2

रिपोर्ट्स की मानें तो IRCTC ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है. इस संदिग्ध फाइल का नाम irctcconnect.apk है, जिसे वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर शेयर किया जा रहा है.

इस पर एक होस्ट फेक वेबसाइट भी मौजूद है, जिसका URL https://irctc.creditmobile.site है. इसकी मदद से हैकर्स लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो अगर कोई इस संदिग्ध फाइन को डाउनलोड करता है, तो ये उसके फोन में एक मैलवेयर इंस्टॉल करती है. जो यूजर का डेटा चुराएगा. वहीं इसकी फर्जी वेबसाइट भी चलाई जा रही है.

ये वेबसाइट देखने में बिलकुल असली जैसी है, लेकिन जैसी ही कोई यूजर अपनी डिटेल्स एंटर करता है. स्कैमर्स को उसके क्रेडेंशियल्स मिल जाते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कैमर्स IRCTC अधिकारी बनकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. हैकर्स यूजर्स की नेट बैंकिंग और दूसरी पर्सनल डिटेल्स चुराकर अकाउंट खाली भी कर सकते हैं.

इस तरह के फ्रॉड या हैकिंग से बचने के लिए आपको Google Play Store या Apple App Store से ही कोई ऐप डाउनलोड करना चाहिए.

ध्यान रहे कि IRCTC यूजर्स से उनकी पर्सनल डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट नंबर नहीं मांगता है. हालांकि, टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट के वक्त आपको ये डिटेल्स शेयर करनी पड़ती हैं.