स्मार्टफोन में दिख रहे हैं ये साइन? कोई कर रहा आपकी जासूसी
क्या है एक्सपर्ट्स का कहना?
आपका स्मार्टफोन आपकी जासूसी तो नहीं कर रहा? साइबर एक्सपर्ट्स ने इसकी आशंका जताई है. VPNOverview के Tove Marks ने इस बारे में जानकारी दी है.
Pic Credit: Getty Images
दिख रहे ये साइन?
उन्होंने जासूसी की आंशका को ध्यान में रखते हुए तीन पॉइंट्स बताए हैं. वेबकैम ब्लिंक करना या फिर कैमरा लाइट ऑन रहना इसका एक संकेत है.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
मार्क बताते हैं कि हैकर्स को आपके फोन का कैमरा एक्सेस हासिल करने के लिए कुछ कोड्स को इम्प्लांट करना होता है. आपको शायद इसका अंजादा भी नहीं होगा.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
हाल में ऐसा मामला आया हैं. दो अमेरिकियों का वेबकैम हैक हो गया और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं थी. मार्क कहते हैं कैमरा कवर करके आप इस रिस्क को कम कर सकते हैं.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
आपके फोन में कैमरा ऑन होने पर एक लाइट ब्लिंक करने लगती है. अगर हैकर्स ने इसका एक्सेस हासिल किया होगा, तो आपको कैमरा ऑन होने की लाइट नजर आएगी.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
फोन की बैटरी का तेजी से खत्म होना भी किसी मालवेयर के होने का संकेत है. चूंकि, ये स्पाइवेयर फोन और नेट दोनों यूज करते हैं, इसलिए बैटरी जल्द खत्म होती है.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
तीसरा और सबसे बुरा संकेत है किसी एक्सटॉर्शन कॉल का आना. यानी कोई आपको फोन करके पैसे मांगे और आपकी पर्सनल फोटोज लीक करने की धमकी दे.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
इस स्थिति में आपको तुंरत पुलिस के पास जाना चाहिए. क्योंकि इन फ्रॉडस्टर्स से पैसे देकर पीछा नहीं छुड़ाया जा सकता है.