24 OCT 2024
Credit: AI Image
गीजर का सुरक्षित उपयोग करना भी बेहद ज़रूरी है. यहां हम आपको 8 महत्वपूर्ण सेफ्टी टिप्स बता रहे हैं, जिनका ध्यान रखकर आप गीजर का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: AI Image
आपके परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार सही क्षमता का गीजर चुनें. छोटे परिवार के लिए 3-5 लीटर और बड़े परिवार के लिए 10-15 लीटर का गीजर सही है.
Credit: AI Image
गीजर की सही और सुरक्षित इंस्टॉलेशन के लिए हमेशा किसी अच्छे टेक्नीशियन की मदद लें. गलत इंस्टॉलेशन से लीकेज और बिजली के शॉर्ट सर्किट का खतरा हो सकता है, जो बेहद खतरनाक है.
Credit: AI Image
गीजर को लंबे समय तक चलने से ओवरहीटिंग का खतरा हो सकता है, जिससे नुकसान हो सकता है. तापमान को सामान्य स्तर पर सेट रखें और गीजर को स्विच ऑफ करना न भूलें
Credit: AI Image
अगर आपके इलाके का पानी हार्ड है, तो यह गीजर के हीटिंग एलिमेंट को नुकसान पहुंचा सकता है. समय-समय पर गीजर की सफाई करवाएं ताकि अंदर गंदगी जमा ना हो सके.
Credit: AI Image
गीजर की नियमित रूप से सर्विसिंग करवाना बहुत ज़रूरी है. इससे आप उसकी क्षमता को बढ़ा सकते हैं और किसी भी संभावित खराबी से पहले ही बच सकते हैं.
Credit: AI Image
हर गीजर में प्रेशर रिलीज वाल्व होना चाहिए, ताकि अधिक प्रेशर बनने पर गीजर में विस्फोट न हो. प्रेशर वाल्व से गीजर के अंदर का एक्स्ट्रा प्रेशर बाहर निकल जाता है और सुरक्षा बनी रहती है.
Credit: AI Image
गीजर को हमेशा सूखे स्थान पर इंस्टॉल करें ताकि उसमें पानी का स्पलैश न हो. गीजर को नमी या पानी के संपर्क में आने से बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
Credit: AI Image
ऑटो कट फीचर वाले गीजर हमेशा सुरक्षित होते हैं. जब पानी निर्धारित तापमान तक पहुंच जाता है, तो गीजर अपने आप बंद हो जाता है. इससे ओवरहीटिंग का खतरा नहीं रहता है.
Credit: AI Image