गुरुग्राम के डॉक्टर को लगा चूना, एक गलती और गंवा दिए 2.5 करोड़  

2 March 2024

इंटरनेट आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चालाना हो या फिर कोई पेमेंट करनी हो, अधिकतर काम फोन से हो सकते हैं. 

इंटरनेट पर देखा Ads

गुरुग्राम के एक डॉक्टर के लिए फोन और इंटरनेट दुश्मन बन गया. इसके बाद उसे 2.50 करोड़ रुपये का चूना लग गया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

गुरुग्राम के हैं डॉक्टर 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम में रहने वाले एक डॉक्टर को इंटरनेट पर एक विज्ञापन नजर आया. इसमें डॉक्टर को ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में बताया. 

ऑनलाइन ट्रेडिंग का दिखा Ads

इस फेक विज्ञापन में दावा किया था कि वे स्टॉक और IPO से अच्छी कमाई का मौका दे रहे हैं. डॉक्टर ने इस नंबर पर कॉल किया. 

फेक विज्ञापन में फंसा

एक बार डॉक्टर से कॉन्टैक्ट करने के बाद उन्हें WhatsApp पर एक लिंक मिला. इसकी मदद से उन्होंने एक ऐप इंस्टॉल किया, जिसको लेकर कहा था कि ये शेयर खरीदने का ऐप है. 

WhatsApp पर आया लिंक 

शुरुआत में डॉक्टर ने 50 हजार रुपये के शेयर खरीदे. इसके बाद उसे IPO में रुपये लगाने को कहा. 

50 हजार किए इनवेस्ट

इसके बाद डॉक्टर के फेक अकाउंट में 3.19 करोड़ रुपये नजर आने लगे. इसके बाद डॉक्टर ने उन रुपयों को निकालने की कोशिश की. 

3.10 करोड़ का प्रोफिट दिखा

इन रुपयों को निकालने के लिए डॉक्टर को सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने को कहा. इसके बाद उसने 1.36 करोड़ रुपये अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.

1.36 करोड़ रुपये लगाए 

इसके बाद आरोपी ने कम्यूनिकेशन को बंद कर दिया. इसके बाद विक्टिम डॉक्टर को पता चला कि वह साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं. फिर उन्होंने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई. 

पुलिस को दी जानकारी