24 July 2025
Credit: Rockstar Games
क्या आप एक ऐसे गेम की कल्पना कर सकते हैं जिसे बनाने में बुर्ज खलीफा को बनाने से ज्यादा पैसे खर्च हो रहे हो? ऐसी चर्चा एक गेम को लेकर है.
Credit: Rockstar Games
हम बात कर रहे हैं GTA 6 की, जो अगले साल रिलीज होने वाला है. इंटरनेट पर चर्चा है कि इस गेम को बनाने में 2 अरब डॉलर खर्च हो रहे हैं.
Credit: Rockstar Games
वहीं बुर्ज खलीफा को बनाने में लगभग 1.5 अरब डॉलर खर्च हुए थे. GTA 6 को लेकर ये सारे दावे 2022 में आई लीक्स के बाद शुरू हुए हैं.
Credit: Rockstar Games
सितंबर 2022 में रॉकस्टार, गेमिंग के इतिहास की सबसे बड़ी लीक का शिकार हुआ. इस लीक में GTA 6 से जुड़ी 90 गेमप्ले क्लिप्स सामने आई.
Credit: Rockstar Games
ये सभी क्लिप्स रॉ, बग्गी और अधूरी थी, जिससे ये तो साफ था कि गेम अभी पूरा नहीं हुआ है. रॉकस्टार ने लीक को स्वीकारा था, लेकिन गेम की लागत नहीं बताई थी.
Credit: Rockstar Games
इसके बाद हैकर्स का स्क्रीनशॉट आया, जिसमें ये सामने आया कि गेम को डेवलप करने का बजट 2 अरब डॉलर का है.
Credit: Unsplash
हालांकि, आज तक इन नंबर्स की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं हुई है. ये लागत गेम को बनाने, मार्केटिंग, पोस्ट-लॉन्च मल्टीप्लेयर कंटेंट की है.
Credit: Unsplash
बता दें कि GTA 5 का बजट भी 26.5 करोड़ डॉलर बताया जाता है. Cyberpunk 2077 सबसे महंगे गेम्स में से एक है, जिसकी लागत 31.6 करोड़ डॉलर थी.
Credit: Unsplash
अगर GTA 6 की लागत 2 अरब डॉलर होती है, तो ये अब तक का सबसे महंगा गेम बना जाएगा. GTA 5 सितंबर 2013 में लॉन्च हुआ था, जबकि GTA 6 2026 में आएगा.
Credit: Unsplash