रेप की धमकी से धर्म पर टिप्पणी तक, क्यों विवादों में आया मस्क का Grok

10 July 2025

Photo: Unsplash

एलॉन मस्क का AI चैटबॉट Grok लगातार चर्चा में है. Grok AI ने अमेरिकी पॉलिसी रिसर्चर Will Stancil को रेप की धमकी दी है.

Grok ने दी धमकी 

Photo: Reuters

ये कोई पहला मौका नहीं है जब Grok ने ऐसा कुछ किया है. इससे पहले AI चैटबॉट ने एडोल्फ हिटलर की तारीफ की थी. 

विवादों में है ग्रोक 

Photo: Reuters

वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोआन का अपमान करने की वजह से इस प्लेटफॉर्म को तुर्की में ब्लॉक कर दिया गया है. 

तुर्की में हुआ ब्लॉक 

Photo: GettyImage

Grok की ऐसी हरकतों की वजह से लगातार AI सेफ्टी और मॉडरेशन का मुद्दा उठ रहा है. Will Stancil को इस हफ्ते की शुरुआत में Grok ने रेप की धमकी दी थी. 

AI पर उठ रहा है सवाल 

Photo: GettyImage

एक प्रॉम्प्ट के जवाब में ग्रोक ने बताया कि Stancil के घर में कैसे सेंध लगाई जा सकती है. यहां तक चैटबॉट ने सेक्शुअल असॉल्ट का तरीका ग्राफिक्स में बताया था. 

प्रॉम्प्ट का दिया जवाब 

Photo: Unsplash

इस घटना का स्क्रीनशॉट Stancil ने शेयर करते हुए X के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, इस घटना के बाद xAI ने ग्रोक की पोस्टिंग क्षमता को डिसेबल कर दिया है.

कार्रवाई की मांग की 

Photo: Unsplash

इसके अलावा ग्रोक ने धर्म को लेकर भी टिप्पणी की है, जिसके बाद से ये विवाद और बढ़ता जा रहा है. ग्रोक लगातार विवादों में बना हुआ है.

धर्म पर भी की टिप्पणी 

Photo: Unsplash

हाल की इन घटनाओं के बाद Grok और AI प्लेटफॉर्म्स के काम करने के तरीकों पर सवाल उठ रहा है. AI के इस्तेमाल को लेकर पहले भी कई बार सवाल पूछे जा चुके हैं. 

AI पर उठ रहे सवाल 

Photo: Unsplash

हालांकि, Grok को लेकर एलॉन मस्क ने कहा था कि शुरुआती ट्रेनिंग में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं. इसका नया वर्जन Grok 4 भी लॉन्च कर दिया गया है.

नया वर्जन किया लॉन्च

Photo: Unsplash