कार या बाइक में लगा दें ये छोटा डिवाइस

चोरी होने की टेंशन खत्म 

09 July 2023

Aajtak.in

आजकल की नई कार कई हाईटेक फीचर्स के साथ आती हैं. मगर पुरानी गाड़ियों में ऐसे फीचर्स नहीं मिलते हैं. ऐसा ही एक फीचर GPS ट्रैकिंग का है. 

GPS ट्रैकिंग का फीचर

अगर आपने कुछ साल पहले कार खरीदी होगी, तो इस तरह के फीचर्स आपको नहीं मिलेंगे. ना ही आपकी बाइक में कोई GPS ट्रैकिंग का फीचर मिलता है. 

पुरानी गाड़ियों में नहीं मिलता 

इस फीचर की मदद से ना सिर्फ आप अपनी कार या बाइक को चोरों से बचा सकते हैं. बल्कि आपकी गैरमौजूदगी में कार कहां-कहां जाती है, इसका भी आप पता लगा सकते हैं. 

रख सकेंगे नजर

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. सिर्फ अपनी कार या बाइक में एक छोटा सा डिवाइस इंस्टॉल करना होगा. ये डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जाता है.

ऑनलाइन मिलेगा डिवाइस

हम बात कर रहे हैं GPS Tracker की, जो अलग-अलग कीमत पर मिल जाते हैं. एक ठीक-ठाक GPS ट्रैकर 2 हजार से 5 हजार तक की कीमत पर आता है.

कितनी होगी कीमत? 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको वाटरप्रूफ GPS ट्रैकर मिलते हैं, जिसे आप अपनी कार या बाइक में कहीं भी रखकर यूज कर सकते हैं. आपको इनमें एक SIM कार्ड लगाना होता है. 

यूज करना होता है SIM

इस कार्ड में एक्टिव इंटरनेट होना चाहिए, जिससे आपको रियल टाइम लोकेशन मिल सके. इसे यूजर करने के लिए आपको संबंधित कंपनी का ऐप भी इंस्टॉल करना होता है. 

इंस्टॉल करना होगा ऐप

कुछ ऐसे भी डिवाइस मार्केट में मौजूद हैं, जो ना सिर्फ GPS की सुविधा ऑफर करते हैं. बल्कि उनमें स्पीड मॉनिटरिंग और इंजन ऑन का अलर्ट भी मिलता है. 

कई सारे फीचर्स मिलते हैं

इन डिवाइसेस में जियो-फेंसिंग का भी फीचर मिलता है. इसकी मदद से जैसे ही डिवाइस एक सेफ जोन के बाहर जाता है तुरंत आपको इसका अलर्ट मिलेगा.

जियो-फेंसिंग का भी फीचर है