25 Feb 2024
भारत में स्मार्टफोन के ढेरों ब्रांड हैं, जिसमें चीनी, अमेरिकी और कोरियाई देश भी शामिल हैं. भारत में करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स हैं.
सरकार भारतीयों स्मार्टफोन ब्रांड लाने की दिशा में तैयारी शुरू करेगी. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी.
दरअसल, दूसरसंचार मंत्री अश्विन वैष्णव ने PhonePe के इंडस ऐप स्टोर के लॉन्च पर बताया कि सरकार भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लाने की दिशा में तैयारी शुरू करने जा रही है.
दरअसल, भारत में मौजूदा समय में कुछ भारतीय मोबाइल ब्रांड हैं, लेकिन बाजार में उनकी स्ट्रांग पकड़ नहीं है. सरकार की इस कोशिश के बाद, देसी ब्रांड की छवि में सुधार हो सकता है.
भारतीय मोबाइल बाजार में इस समय चीनी और विदेशी कंपनियां का दबदबा है. वहीं, प्रीमियम सेगमेंट में Apple और Samusng के बीच टक्कर है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इवेंट में बताया कि स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग की सफलता ने कई बिजनेस को आत्मविश्वास दिया है. इसने ईकोसिस्टम पार्टनर्स को देश में एंट्री करने और सिस्टम लगाने के लिए इंस्पायर किया.
भारत सरकार पहले ही भारत में सेमीकंडक्टर हब बनाने का अपना इरादा जाहिर कर चुकी हैं. यहां मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने वाली हर एक कंपनी की सहायता भी की जाएगी.
मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि PM मोदी 20 साल में भारत में सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम डेवलप करने के लिए पहले ही रोडमैप तैयार कर चुके हैं.
स्मार्टफोन के लिए सेमीकंडक्टर बहुत ही जरूरी डिवाइस है. इसे फोन का दिल और दिमाग भी कह सकते हैं. इतना नहीं, आजकल कार, बाइक और कई डिवाइस में सेमीकंडक्टर यूज़ होता है.