24 Aug 2024
WhatsApp पर कई तरह के मैसेज वायरल होते रहते हैं. इनमें बड़ी संख्या फेक मैसेजेज की भी है, जिन्हें आम यूजर्स सही समझ लेते हैं.
ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों वापस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोल्ड ड्रिंक में Ebola वायरस मौजूद है.
इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कोल्ड ड्रिंक में इबोला वायरस है और आपको इसे नहीं पीना चाहिए. ये मैजेस सरकार के नाम पर फॉर्व्ड किया जा रहा है.
PIB Fact Check ने इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. PIB ने साफ किया है कि सरकार ने इस तरह की कोई वॉर्निंग जारी नहीं की है.
वॉट्सऐप पर इस तरह के फर्जी मैसेज कई बार आते हैं. कई बार हैकर्स इस मौके का फायदा उठाकर आपको फंसा भी सकते हैं.
WhatsApp पर आने वाले इस तरह के मैसेज को लेकर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. हमेशा मैसेज के सोर्स को वेरिफाई करें.
कई बार आपको ये मैसेज आपके किसी जानने वाले से मिलेगा. इस तरह के दावों का सच जानने के लिए आप उसके बारे में इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं.
इसके साथ आने वाली लिंक्स पर क्लिक ना करें. ऐसा करके आप खुद को फ्रॉडस्टर्स के जाल में फंसा सकते हैं. लिंक में कोई मैलवेयर भी हो सकता है.
कभी भी अनजान लिंक पर अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर ना करें. किसी भी संदिग्ध मैसेज के आने पर तुरंत उसे रिपोर्ट करें.