PAN Card डिटेल्स अपडेट करो वरना... एक गलती से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट 

23 Aug 2024

स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं. ऐसे ही एक तरीके को लेकर PIB Fact Check ने जानकारी साझा की है. 

स्कैमर्स चलते हैं नई-नई चाल 

स्कैमर्स एक फर्जी मैसेज सर्कुलेट कर रहे हैं, जिसे India Post का होने का ढोंग कर रहे हैं. PIB ने इस तरह के मैसेज को फर्जी बताया है. 

फर्जी मैसेज भेज रहे स्कैमर्स 

PIB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स को ऐसे मैसेज से सावधान रहने के लिए कहा है. स्कैमर्स लोगों को India Post के नाम पर मैसेज भेज रहे हैं.

PIB ने दी जानकारी 

इस मैसेज में दावा किया जा रहा कि आपको जल्द से जल्द अपने पैन कार्ड की डिटेल्स अपडेट करनी होंगी, वरना आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा.

क्या लिखा है इस मैसेज में? 

PIB ने इस दावे को फर्जी बताया है. स्कैमर्स इस मैसेज के साथ एक लिंक भेज रहे हैं, जिस पर क्लिक करके आप खुद को मुसीबत में डाल सकते हैं. 

एक लिंक भी होता है 

इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर आपको कोई अनजान मैसेज आता है, तो उस पर तुरंत जवाब ना दें. 

कैसे बच सकते हैं आप? 

किसी संदिग्ध मैसेज के साथ आने वाले लिंक पर कभी क्लिक ना करें. ऐसे लिंक्स को आपकी पर्सनल डिटेल्स को चुराने के लिए डिजाइन किया जाता है. 

ना करें लिंक पर क्लिक 

अगर आपको किसी कंपनी के नाम पर कोई मैसेज आता है, जो आपको जरूरी लगता है, तो मैसेज को उस कंपनी से वेरिफाई जरूर करें. 

वेरिफाई करें मैसेज 

किसी अनजान शख्स से अपनी पर्सनल डिटेल्स को शेयर ना करें. हमेशा अपने डिवाइस के सॉफ्टवेयर और ऐप्स को अपडेट रखें. 

इस बात का रखें ध्यान