भारत में ऑनलाइन फ्रॉड के हाल में कई मामले सामने आए हैं. साइबर स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग आइडिया का यूज़ कर रहे हैं. अब ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.
दरअसल, केंद्रीय सरकार ने ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के उद्देश्य से करीब 70 लाख मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं.
दरअसल, वित्तीय साइबर सुरक्षा में बढ़ते डिजिटल पेमेंट ट्रांसफर से संबंधित मुद्दों पर बातचीत के लिए एक मीटिंग का आयोजन हुआ.
इस मीटिंग के बाद वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने मंगलवार ने बताया कि सरकार ने ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने से मकसद से 70 लाख नंबर को सस्पेंड किया है.
सचिव विवेक जोशी ने मीटिंग में आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम से संबंधित फ्रॉड का भी जिक्र किया है. सरकार इसको लेकर काम कर रही हैं.
इस संबंध में बैंकों से कहा है कि वह कस्टमर को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए एक मजबूत सिस्टम तैयार करे. बताया है कि आगे भी ऐसी मीटिंग होंगी और अगली मीटिंग जनवरी में होगी.
जोशी ने बताया कि साइबर फ्रॉड के बारे में आम लोगों के बीच में जागरुकता फैलानी होगी, ताकि भोले-भाले लोग इसमें ना फंसे.
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि आम लोगों के बीच में साइबर फ्रॉड को लेकर जागरुकता फैलाने की जरूरत है.
दरअसल, भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स कई तरीकों को फॉलो करते हैं. इसमें टास्क स्कैम, पार्सल स्कैम, फर्जी पुलिस वाले बनकर और स्पाई ऐप्स की मदद से लूट लेते हैं.