SBI कस्टमर्स सावधान! सर्कुलेट हो रहा फेक मैसेज, भूलकर भी ना करें ये काम 

05 Nov 2024

Credit: AI Image 

भारतीय स्टैट बैंक (SBI) भारत में सरकारी सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है. आप जानते हैं कि भारत सरकार के प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने एक पोस्ट शेयर किया है और SBI कस्टमर को सावधान रहने को कहा है.  

SBI कस्टमर सावधान 

Credit: AI Image 

FBI Fact Check के मुताबिक, साइबर स्कैमर्स की तरफ से तैयार किया गया एक फेक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें रिवॉर्ड्स पाइंट्स का जिक्र है. 

फेक मैसेज से सावधान 

Credit: AI Image 

PIB Fact Check ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट करके बताया कि WhatsApp और अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर होने वाला ये मैसेज फेक है. साइबर ठगों से सावधान.

WhatsApp पर सर्कुलेट 

Credit: AI Image 

PIB ने बताया है कि फेक SBI के इस मैसेज में लिंक और APK File को शेयर नहीं किया है. इस फर्जीवाड़े से सावधान रहें. 

APK File से सावधान

Credit: AI Image 

PIB Fact Check के पोस्ट के मुताबिक, यह एक टैक्स्ट मैसेज है. इसमें SBI Reward के टाइटल का इस्तेमाल किया है. 

SBI Reward का झांसा

Credit: AI Image 

इस मैसेज में 9980 रुपये के पाइंट्स को जिक्र किया गया है. इसे रिडीम किया जा सकता है, जिसके लिए ऐप इंस्टॉल करने को कहते हैं.

इतने हजार रुपये का लालच

Credit: AI Image 

इस मैसेज में APK File है, जिसे स्कैमर्स आपके फोन में इंस्टॉल करके  मोबाइल का एक्सेस हासिल कर लेंगे.

फोन का एक्सेस  

Credit: AI Image 

साइबर स्कैमर्स के चंगुल में एक बार फंसने के बाद निकलना बहुत ही मुश्किल है. वे आपका OTP, बैंक डिटेल्स आदि चोरी कर सकते हैं, इसके बाद बैंक खाते में सेंधमारी कर सकते हैं.

चोरी कर लेंगे OTP 

Credit: AI Image 

इस फेक मैसेज पर अगर आप यकीन कर लेते हैं और App इंस्टॉल कर लेते हैं, तो यह आपका बैंक खाता तक खाली कर सकता है. आपके नाम से पर्सनल लोन भी ले सकता है. 

खाली हो जाएगा बैंक खाता  

Credit: AI Image