Spam Calls रोकने के लिए सरकार का बड़ा कदम, लॉन्च हुआ ये सिस्टम

23 Oct 2024

Credit: AI Image

भारत सरकार ने मंगलवार को एक नई सर्विस लॉन्च की, जो स्पैम और फेक इंटरनेशनल कॉल्स की पहचान करेगा और उन्हें ब्लॉक करेगा. इस सर्विस को दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लॉन्च किया. 

सरकार ने किया लॉन्च

Credit: AI Image 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लॉन्च की गई इस सर्विस का नाम  इंटरनेशनल इनकमिंग स्पूफ़्ड कॉल्स प्रिवेंशन सिस्टम है. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

ये है नाम 

Credit: AI Image 

भारतीयों को कई ऐसे इंटरनेशनल कॉल्स आते हैं, जो खुद का इंटरनेशनल नंबर, भारतीय फोन नंबर की तरह दिखाते हैं. ये एक खास तरह की तकनीक है. 

साइबर ठग ऐसे करते हैं काम

Credit: AI Image 

साइबर क्रिमिनल्स ने एक नया मैथेड तैयार किया है. इसमें इंटरनेशनल कॉल्स को भारतीय नंबर (+91-xxxxxxxxx) के रूप में दिखाया जाता है. 

कैसे लोगों को देते हैं धोखा

Credit: AI Image 

नंबर में हेरफेर करने के लिए साइबर क्रिमिनल्स कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (सीएलआई) में हेरफेर करते हैं. ऐसे में इंटरनेशनल कॉल्स भी भारतीय नंबर की कॉल्स की तरह दिखती हैं.  

करते हैं नंबर में हेरफेर 

Credit: AI Image 

नंबर की हेराफेरी की बदौलत साइबर क्रिमिनल्स आसानी से संदेह की नजरों से बच जाते हैं. इसके बाद वे अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते हैं. 

नजरों से बच जाते हैं

Credit: AI Image 

साइबर ठग भोले-भाले लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद वे सेंसटिव डिटेल्स को चोरी करते हैं. 

अलग-अलग तरीके 

Credit: AI Image 

यहां वे खुद की पहचान सरकारी ऑफिसर, CBI ऑफिसर और कोई फैमिली मेंबर बनकर भी कॉल कर सकते हैं.

बताते हैं पुलिस या CBI 

Credit: AI Image 

साइबर क्रिमिनल्स आम लोगो को ठगने के लिए उनपर फर्जी आरोप भी लगाते हैं. इसके बाद डिजिटल अरेस्ट और गिरफ्तार करने तक का डर दिखाते हैं.  

लगाते हैं फर्जी आरोप 

Credit: AI Image 

साइबर क्रिमिनल्स आम लोगो को ठगने के लिए उनपर फर्जी आरोप भी लगाते हैं. इसके बाद डिजिटल अरेस्ट और गिरफ्तार करने तक का डर दिखाते हैं.  

लगाते हैं फर्जी आरोप 

Credit: AI Image 

इन स्पैम और फेक कॉल्स को सिस्टम पहले ही पहचान कर सकता है और उन्हें ब्लॉक कर देता है. सरकार के अनुसार, सिस्टम ने पिछले 24 घंटों में लगभग 1.35 करोड़ कॉलों को स्पूफ्ड कॉल के रूप में पहचाना और ब्लॉक किया है. 

कैसे काम करता है ये सिस्टम