मोबाइल यूजर्स के लिए सरकार का अलर्ट! 

जीरो हो सकता है बैंक खाता, ऐसे रहें सेफ

11 Sep 2023

Aajtak.in

भारत सरकार की साइबर डिफेंस एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने मोबाइल यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है. यह बैंक संबंधित डिटेल्स तक चोरी कर सकते हैं. 

मोबाइल यूजर्स को अलर्ट 

एजेंसी ने कुछ खतरनाक वल्नरबिलिटी के बारे में बताया है, जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android Oprating Systems) के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. 

एंड्रॉयड के लिए खतरनाक 

CERT-In एक नोडल एजेंसी है, जो मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करती है. साथ ही यह समय-समय पर इंटरनेट सेफ्टी से संबंधित एडवाइजरी भी जारी करती है. 

मिनिस्ट्री की नोडल एजेंसी 

CERT-In  ने हाल ही में पब्लिश एक रिपोर्ट्स में बताया कि एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में कई वल्नरबिलिटी पाए गए हैं, जो हैकर्स को मोबाइल का एक्सेस दे सकते हैं. 

हैकर्स उठा सकते हैं फायदा 

वल्नरबिलिटी की मदद से हैकर्स मोबाइल का रिमोट एक्सेस तक हासिल कर सकते हैं. इसके बाद वे मोबाइल से जरूरी डेटा पर सेंध लगा सकते हैं. 

हैकर्स को रिमोट एक्सेस 

CERT-In ने बताया है कि एंड्रॉयड 11, एंड्रॉयड 12, और एंड्रॉयड 13 पर काम करने वाले डिवाइस सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. 

इन एंड्रॉयड वर्जन पर खतरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन वल्नरबिलिटी का संबंध गूगल प्ले सिस्टम, क्वालकॉम कंपोनेंट्स के साथ है. साथ ही कुछ वल्नरबिलिटी के नाम की लिस्ट भी जारी की है.

इन सोर्स से संबंध 

इस खतरे से बचने के लिए जरूरी है कि अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को अपडेट कर लें. गूगल सिक्योरिटी पैच जारी करता है, जो यूजर्स को सेफ रखने का काम करता है. 

कैसे रहें सेफ 

मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के लिए यूजर्स को एक प्रोसेस फॉलो करना होगा. . इसके लिए यूजर्स को मोबाइल सेटिंग्स में जाएं, वहां अबाउट फोन में जाकर सिस्टम अपडेट पर क्लिक करना होगा.

ऐसे करें फोन अपडेट