सावधान! पोस्ट ऑफिस के नाम से आ रहे फेक मैसेज, भूलकर भी ना करें ये काम

19 Sep 2024

Credit: AI Image

साइबर ठगों के मैसेज आए दिन बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मैसेज आजकल सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें India Post के नाम का इस्तेमाल किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

सर्कुलेट हो रहा फेक मैसेज 

Credit: AI Image

साइबर ठगों ने लोगों को लूटने के लिए एक नया मैसेज तैयार किया है. यह मैसेज कई लोगों के पास जा रहा है. इस फेक मैसेज से भारतीय पोस्ट ऑफिस ने सावधान रहने को कहा है.

पोस्ट ऑफिस ने किया अलर्ट

Credit: AI Image

India Post की तरफ से X प्लेटफॉर्म  एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में एक फेक मैसेज की जानकारी दी है और उससे सावधान रहने को कहा है. 

X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट 

Credit: AI Image

पोस्ट में कहा, Scam Alert! साइबर फ्रॉड भारतीय पोस्ट के कस्टमर को टारगेट कर रहे हैं. यहां वे डिलिवरी संबंधित परेशानी का दावा करते हैं और लिंक पर क्लिक करके डिटेल्स देने को कहते हैं.

पोस्ट में बताया 

Credit: AI Image

पोस्ट में आगे कहा, कस्टमर लिंक पर क्लिन ना करें और कोई भी पर्सनल डिटेल्स शेयर ना करें. सतर्क रहें और संदिग्ध कॉल्स, मैसेज और ईमेल की तुरंत रिपोर्ट करें. 

सावधान रहने को कहा 

Credit: AI Image

यहां आपको साइबर फ्रॉड या साइबर ठगों से सुरक्षित रहने के टिप्स बताने जा रहे हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं. 

फेक मैसेज से कैसे बचें? 

Credit: AI Image

अनजान नंबर या किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. यह लिंक एक खतरनाक वेबसाइट पर ले जा सकता है, जहां वे बैंक डिटेल्स या OTP मांग सकते हैं. 

संदिग्ध लिंक से बचें 

Credit: AI Image

अनजान नंबर या फिर किसी भी सर्वे आदि में अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी और अन्य डिटेल्स शेयर ना करें. OTP आदि भी शेयर करने से बचें.

पर्सनल डिटेल्स शेयर ना करें 

Credit: AI Image

फोन या ईमेल आदि पर कोई संदिग्ध मैसेज या कॉल रिसीव होती है, तो उसकी रिपोर्ट जरूर करें. 

संदिग्ध मैसेज की रिपोर्ट करें 

Credit: AI Image

बैंक अकाउंट से लेकर जीमेल तक, हर जगह एक स्ट्रांग पासवर्ड रखना चाहिए. कमजोर पासवर्ड कभी भी हैक हो सकते हैं, जिससे आपकी पर्सनल डिटेल्स आदि हैकर चोरी कर सकते हैं. 

मजबूत पासवर्ड रखें 

Credit: AI Image